/financial-express-hindi/media/post_banners/up5M2b41HVZynU1VZvMa.jpg)
बेहतर डाटा प्लान आपके फोन को खास बनाता है.
Airtel vs Jio vs BSNL: बेहतर इंटरनेट कनेक्शन आपके फोन को खास बनाता है. न कि फोन का लुक या उसकी पॉवरफुल बनावट. खराब इंटरनेट कनेक्शन फोन के इस्तेमाल करने की इच्छा को कम करता है. आज भले ही ज्यादातर जगहों पर इंटरनेट सेवा के लिए वाई-फाई (Wi-Fi) की सुविधा उपलब्ध है. मगर क्या होता है जब आप सफर में हो या ट्रैफिक में कहीं फंस गए हो और ऐसे में आपके फोन पर इंटरनेट सेवा की शख्त जरुरत हो. इस स्थिति में बेहतर इंटरनेट कनेक्शन ही आपके फोन के इस्तेमाल करने के मकसद को पूरा कर सकता है.
मौजूदा समय में चार टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) देश में इंटरनेट सेवा दे रही हैं. इन कंपनियों ने इंटरनेट सेवा के लिए अपने ग्राहकों को सभी रेंज के डाटा प्लान पेश किए हैं. जिनमें 1GB per Day डाटा प्लान, 2 GB per Day डाटा प्लान से लेकर अनलिमिटेड डाटा प्लान तक के रिचार्ज ऑफर शामिल हैं. अगर आप इनमें से सबसे कम कीमत वाले 2 GB per Day डाटा प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम ने चारों कंपनियों के सबसे सस्ते 2 GB प्रति दिन डाटा प्लान के रिचार्ज पर मिलने वाले सुविधाओं और वैलिडिटी के बारे में बताया है.
SEBI की मंजूरी बिना Adani Group को नहीं मिलेंगे NDTV के शेयर? यहां फंसा है पेच
BSNL - 187 रुपये में 2GB डाटा प्लान
BSNL सबसे सस्ता डाटा प्लान अपने ग्राहकों को दे रहा है. यूजर सिर्फ 187 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन तक हर दिन 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकेगा. डाटा के आलावा इस प्लान पर ग्राहकों को पूरे 28 दिन अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी. इस दौरान यूजर हर रोज 100 टेक्स्ट मैसेज भी पाएगा. इन सब सुविधाओं के साथ-साथ कंपनी अपने ग्राहकों को मुफ्त में BSNL tunes का एक्सेज भी दे रहा है.
एयरटेल - 359 रुपये में 2GB डाटा प्लान
BSNL के मुकाबले एयरटेल का 2GB डाटा प्लान रिचार्ज महंगा है. इस रिचार्ज पर मिलने वाली तमामतर सुविधाएं समान है. 28 दिन तक वैलिड रहने वाले इस प्लान पर यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ हर रोज 2GB डाटा का एक्सेज मिलता है. साथ ही Amazon Prime video का एक्सेज, 100 टेक्स्ट मैसेज / दिन के साथ अन्य सुविधाएं भी मुफ्त में मिलती है.
UNSC में भारत ने पहली बार रूस के खिलाफ दिया वोट, जेलिंस्की को ऑनलाइन भाषण की छूट देने का था प्रस्ताव
वोडाफोन आइडिया- 319 रुपये में 2GB डाटा प्लान
Vodafone Idea अपने ग्राहकों को हर दिन 2GB डाटा 319 रुपये के रिचार्ज पर देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 31 दिन यानी पूरे एक महीने की है. इस रिचार्ज पर ग्राहक को कंपनी एक महीने तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन 100 टेक्ट मैसेज करने की सुविधा देता है.
जियो- 249 रुपये में 2GB डाटा प्लान
रिलायंस जियो के पास 2GB डाटा प्लान के कुल 7 रिचार्ज ऑफर हैं. इस प्लान का सबसे सस्ता रिचार्ज 249 रुपये से शुरु होकर 2879 रुपये के बीच है. हालांकि 249 रुपये वाला रिचार्ज 2GB डाटा प्लान सबसे सस्ता है. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 23 दिन है. इस दौरान यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, हर दिन 100 टेक्स्ट मैसेज और MyJio एप्प की तमाम सुविधाएं मुफ्त में 23 दिनोंं के लिए मिल जाती है.