scorecardresearch

Airtel vs Vi vs Jio: इन प्लान्स में 365 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 2GB तक डेटा; अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा

Airtel Vs Vi Vs Jio: आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा.

Airtel Vs Vi Vs Jio: आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Airtel Vs Vi Vs Jio plans with 365 days validity with upto 2GB data unlimited calling sms benefits

आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा.

Airtel Vs Vi Vs Jio best data plans: देश की तमाम बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के बीच डेटा प्लान को लेकर लगातार मुकाबला जारी रहता है. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया एक-दूसरे से बेहतर डेटा वाले प्लान पेश करने की कोशिश करती हैं. अगर आप भी रिचार्ज करवाने की सोच रहे हैं, तो आप 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ले सकते हैं. तीनों कंपनियां इसे उपलब्ध कराती हैं. आइए जानते हैं कि जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा.

Airtel- 2698 रुपये

इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है. प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का फायदा है. प्लान में Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music का एक्सेस अतिरिक्त बेनेफिट्स में मिलेगा.

Airtel- 1498 रुपये

Advertisment

इस प्लान की भी वैलिडिटी 365 दिन है. प्लान में कुल 24GB डेटा मिल रहा है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और कुल 3600 एसएमएस का बेनेफिट है. प्लान में Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music का एक्सेस अतिरिक्त बेनेफिट्स में मिलेगा.

Airtel- 2498 रुपये

इस प्लान की भी वैलिडिटी 365 दिन है. प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. प्लान में Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music का एक्सेस अतिरिक्त बेनेफिट्स में मिलेगा.

Jio- 2599 रुपये

जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में कुल 740GB डेटा का बेनेफिट है यानी रोजाना 2GB डेटा के साथ 10GB डेटा मिल रहा है. अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. साथ में, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और डिजनी प्लस होटस्टार का 1 साल का 399 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Jio- 2399 रुपये

जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में कुल 730GB डेटा का बेनेफिट है यानी रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. साथ में, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर, आर्काइव्ड चैट की लेगा जगह; जानें डिटेल

Vi- 1499 रुपये

इस प्लान की भी वैलिडिटी 365 दिन है. प्लान में कुल 24GB डेटा मिल रहा है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और कुल 3600 एसएमएस मिलेंगे. प्लान में Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस भी मिलेगा.

Vi- 2399 रुपये

Vi का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में रोजाना 1.5 GB डेटा मिलेगा. अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. साथ में, Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस भी मिल रहा है.

Vi- 2599 रुपये

Vi का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में रोजाना 2GB डेटा का बेनेफिट है अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. साथ में, Vi मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन और ZEE5 प्रीमियम का 1 साल का 399 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Airtel Reliance Jio Vodafone