scorecardresearch

Airtel Xstream Fiber: एयरटेल का लेना चाहते हैं ब्रॉडबैंड कनेक्शन? चेक करें इसके बेहतरीन प्लान्स से जुड़ी पूरी डिटेल

Airtel के बेसिक प्लान की बात करें तो इसमें कस्टमर्स को 40 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलेगी और इसकी कीमत 499 रुपये है. इसमें सब्सक्राइबर को फ्री वाईफाई राउटर भी मिलता है.

Airtel के बेसिक प्लान की बात करें तो इसमें कस्टमर्स को 40 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलेगी और इसकी कीमत 499 रुपये है. इसमें सब्सक्राइबर को फ्री वाईफाई राउटर भी मिलता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Airtel

Airtel launches Rs 199 recharge to offer 3GB data, unlimited calling and more

Airtel Xstream Fiber: अगर आप एयरटेल का ब्रॉडबैंड प्लान लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. एयरटेल ने कुल 8 लिमिटेड टाइम ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. इन प्लान्स को बेसिक, बेसिक + टीवी, स्टैंडर्ड, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट + टीवी, प्रोफेशनल, प्रोफेशनल + टीवी और इन्फिनिटी नाम दिया गया है. बेसिक प्लान की बात करें तो इसमें कस्टमर्स को 40 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलेगी और इसकी कीमत 499 रुपये है. इसमें सब्सक्राइबर को मुफ्त वाईफाई राउटर मिलता है. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में 1 वर्ष का Xstream प्रीमियम, Wynk सब्सक्रिप्शन समेत बहुत कुछ शामिल हैं.

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV में क्या है खास? बैटरी और रेंज से वारंटी तक 5 ऐसी खूबियां जो इसे बनाती है शानदार

प्लान्स से जुड़ी पूरी डिटेल

Advertisment

यहां हमने एयरटेल के सभी प्लान्स की पूरी डिटेल दी है. आप अपने जरूरत के अनुसार इनमें से सही प्लान का चुनाव कर सकते हैं.

  • बेसिक + टीवी प्लान के लिए आपको हर महीने 699 रुपये + टैक्स का भुगतान करना होगा. इसमें 40 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी और मुफ्त वाईफाई राउटर भी मिलेगा. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में डिज़नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष का सब्सक्रिप्शन, 10 OTT ऐप, 300+ टीवी चैनल समेत बहुत कुछ शामिल हैं. यह प्लान 30-दिन के फ्री ट्रॉयल के साथ भी आता है.
  • स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 799 रुपये + टैक्स प्रति माह है. इसमें 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड के साथ फ्री वाईफाई राउटर मिलेगा. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में 1 वर्ष का Xstream प्रीमियम, Wynk सब्सक्रिप्शन समेत बहुत कुछ शामिल हैं. इस प्लान के साथ 30-दिन का फ्री ट्रॉयल ऑफ़र नहीं है.
  • एंटरटेनमेंट प्लान की कीमत 999+ टैक्स प्रति माह है. इसमें इंटरनेट स्पीड 200 एमबीपीएस तक है और यह फ्री वाईफाई राउटर के साथ आता है. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में डिज़नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष सब्सक्रिप्शन, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल समेत बहुत कुछ शामिल हैं. यह प्लान 30-दिन के फ्री ट्रॉयल के साथ भी आता है. एंटरटेनमेंट प्लान के साथ 30-दिन का फ्री ट्रॉयल शामिल नहीं है.
  • एंटरटेनमेंट + टीवी प्लान की कीमत 1099+ टैक्स प्रति माह है और यह फ्री वाईफाई राउटर के साथ 200 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में डिज़नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष सब्सक्रिप्शन, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल समेत बहुत कुछ शामिल हैं. यह 30-दिन के फ्री ट्रॉयल के साथ आता है.
  • प्रोफेशनल प्लान की कीमत 1,498 रुपये प्रति माह है और इसमें 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलती है. इसमें फ्री वाईफाई राउटर भी मिलता है. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में 1 वर्ष का Xstream प्रीमियम, Wynk समेत बहुत कुछ शामिल हैं. इस प्लान के साथ 30-दिन का फ्री ट्रॉयल ऑफ़र नहीं है.
  • प्रोफेशनल + टीवी प्लान की कीमत 1599+ टैक्स प्रति माह है जिसमें 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलती है. यह फ्री वाईफाई राउटर के साथ आता है. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में डिज़नी + हॉटस्टार का 1 वर्ष का सब्सक्रिप्शन, 10 ओटीटी ऐप, 300+ टीवी चैनल समेत बहुत कुछ शामिल हैं. यह 30-दिन के फ्री ट्रायल के साथ आता है.
  • इस सेगमेंट में सबसे प्रीमियम प्लान - इन्फिनिटी की कीमत 1599 रुपये प्रति माह है जिसमें 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलती है और फ्री वाईफाई राउटर के साथ आता है. प्लान के अन्य बेनिफिट्स में 1 वर्ष का Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन, 10 OTT ऐप्स, 300+ टीवी चैनल समेत बहुत कुछ शामिल हैं, हालांकि यह 30-दिन के फ्री ट्रॉयल के साथ नहीं आता है. इसके अतिरिक्त एयरटेल इन सभी प्लान्स में 24×7 कस्टमर सपोर्ट और अनलिमिटेड कॉल का वादा करता है.
Airtel Bharti Airtel