scorecardresearch

Airtel का मिनिमम रिचार्ज अब 155 रुपये का हुआ, इन प्रदेशों में लागू होगा बढ़ा हुआ टैरिफ

एयरटेल ने कस्टमर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने 99 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा में अपने 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत में 57% का इजाफा किया है.

एयरटेल ने कस्टमर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने 99 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा में अपने 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत में 57% का इजाफा किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Airtel, increased, price, minimum recharge plan, Haryana, Odisha,

5G सर्विस के शोर के बीच एयरटेल ने चुपचाप अपने मौजूदा 4G रिचार्ज प्लान में बदलाव कर रही है. (फाइल फोटो)

Airtel’s cheapest plan: 5G सर्विस के शोर के बीच टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने चुपचाप अपने मौजूदा 4G रिचार्ज प्लान में बड़े बदलाव किये हैं. एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने 99 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. टेलिकॉम कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्यों में अपने 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत में 57% तक का इजाफा किया है, जिसके बाद एयरटेल के सबसे छोटे रिचार्ज प्लान की कीमत 99 से बढ़कर 155 रुपये हो गई है.

हरियाणा और ओडिशा में लागू हुई बढ़ी हुई कीमत

इससे पहले कंपनी ने पिछले साल कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. उस समय कंपनी ने अपने सबसे छोटे रिचार्ज प्लान की कीमत 79 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये कर दी थी. मौजूदा समय में प्लान की कीमतों में इजाफा कुछ चुनिंदा सर्किलों में किया गया है. ऐसे में कंपनी द्वारा इन कीमतों को जल्द ही पूरे देश में लागू किये जाने की उम्मीद है. शुरूआत में कंपनी की ओर से 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल के साथ 200 एमबी डेटा दिया जा रहा था, लेकिन बदलाव के बाद इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 1GB डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है.

Advertisment

WhatsApp का नया फीचर, अब डेस्कटॉप पर भी चेक कर सकेंगे कॉल हिस्ट्री, फिलहाल कुछ यूजर्स को मिली सुविधा

28 से 24 दिन हुई प्लान की वैलिडिटी

ICICI Securities के रिसर्च एनालिस्ट्स संजेश जैन और आकाश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पुराने 99 रुपये के रिचार्ज में 28 दिन के लिए 99 रुपये टॉकटाइम वैल्यू और बहुत कम डाटा था. इसके उलट 155 रुपये के मिनिमम रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस, 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिल रहे हैं. इसके लिए मिनिम रिचार्ज वैल्यू में 57% की भारी बढ़ोतरी की गई है और यह ऐसे कस्टमर सेगमेंट के लिए है, जहां कीमत की खासी अहमियत होती है. 

एलन मस्क ने ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के रिलॉन्च को टाला, ट्वीट कर बताई वजह

बदलाव के बाद प्लान

एयरटेल अपने कस्टमर्स को 155 रुपये में 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 एसएमएस के साथ ही विंक म्यूजिक और हेलोट्यून्स के फ्री पैक की सुविधा दे रही है. हालांकि प्लान की वैलिडेटी में कटौती की गई है, क्योंकि नए ऑफर में कस्टमर्स को सिर्फ 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, जो पहले 28 दिन हुआ करती थी. 

Telecom Airtel Bharti Airtel