/financial-express-hindi/media/post_banners/Cr86Yvo080RNPyEIxiU3.webp)
अकासा एयरलाइन के कुछ यात्रियों की निजी जानकारी लीक हो गई है.
Akasa Air: अकासा एयरलाइन के कुछ यात्रियों की निजी जानकारी लीक हो गई है. इसके तहत यात्रियों की व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, लिंग, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जैसे डिटेल लीक हुए हैं. बता दें कि अकासा एयर ने हाल ही में 7 अगस्त को कमर्शियल फ्लाइट सर्विस शुरू की है. एयरलाइन ने रविवार को बताया कि इस घटना की जानकारी कंपनी ने सरकार को दी है. कंपनी ने अपनी बेवसाइट पर टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को भी इस डेटा लीक के बारे मे जानकारी दी है. इसके अलावा, अकासा एयर ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों को संभालने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत नोडल एजेंसी, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को भी इस मामले की जानकारी दी है.
ट्विटर यूजर ने साझा किया अकासा एयर के ईमेल का स्क्रीनशॉट
Looks like a pax data breach of some sort @AkasaAir. Glad to see them proactively inform tho. #paxex#AkasaAir
— AJ (@OntheRoadAJ) August 28, 2022
Did other fellow #AvGeeks from the inaugural also get this email last night @Vinamralongani@ShivamVahia@BrownPoints@gotravelyourway@thetrickytradepic.twitter.com/ZRJrvgdTpE
एक ट्विटर यूजर ने अकासा एयर के ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है, "हमारी लॉगिन और साइन-अप सर्विस से संबंधित एक अस्थायी तकनीकी कॉन्फ़िगरेशन एरर 25 अगस्त, 2022 को रिपोर्ट की गई थी. नतीजतन, कुछ अकासा एयर रजिस्टर्ड यूजर की जानकारी- नाम, लिंग, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर अनधिकृत व्यक्ति द्वारा देखी गई हो सकती है. हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इन डिटेल के अलावा कोई भी यात्रा-संबंधी जानकारी, ट्रैवल रिकॉर्ड या पेमेंट इन्फॉर्मेशन के साथ समझौता नहीं किया गया.”
कंपनी का बयान
कंपनी ने कहा कि उसने डाटा लीक से जुड़े सिस्टम को पूरी तरह से बंद करके "अन-अथॉराइज एक्सेस" को रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि उसने स्थिति से निपटने के लिए एडिशनल कंट्रोल जोड़ने के बाद लॉग-इन और साइन-अप सर्विसेज को फिर से शुरू कर दिया है. अकासा ने यह भी कहा कि वह भविष्य में इस तरह के साइबर हमलों के खिलाफ अपने सिस्टम को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है.