scorecardresearch

Amazon Apple Days: iPhone 12 Pro Max पर 5,196 रु का डिस्काउंट, 17 मार्च तक खरीदारी का मौका

Amazon iPhone discount, offers: अमेजन पर एप्पल डेज सेल चल रही है. यह सेल 17 मार्च तक जारी रहेगी.

Amazon iPhone discount, offers: अमेजन पर एप्पल डेज सेल चल रही है. यह सेल 17 मार्च तक जारी रहेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Amazon Apple Days sale discounts on iPhone 12 series iPhone 11 know all details

अमेजन पर एप्पल डेज सेल चल रही है. यह सेल 17 मार्च तक जारी रहेगी.

Amazon Apple Days Sale: अमेजन पर एप्पल डेज सेल चल रही है. यह सेल 17 मार्च तक जारी रहेगी. इसमें लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज, iPhone 11 सीरीज आदि पर ऑफर मिल रहे हैं. एप्पल डेज सेल 17 मार्च तक जारी रहेगी. ग्राहक iPhone 12 mini को 67,100 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जिसमें 2,800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहक सेल के दौरान ग्राहकों को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं.

iPhone 12 mini में 5.4 इंच का डिस्प्ले, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 बायोनिक SoC प्रोसेसर, 5G सपोर्ट है. फोन में समान कैमरा और डिजाइन है. एप्पल ने कहा कि iPhone 12 और इसमें एक बड़ा अंतर केवल साइज का है. यह 4.7 इंच के iPhone 7 जैसे आईफोन से छोटा और हल्का है. इसमें बड़ा और बेहतर डिस्प्ले भी मिलता है.

iPhone 11 Pro, iPhone 12 पर भी ऑफर

Advertisment

वहीं, iPhone 11 Pro को 79,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. एप्पल डेज के दौरान ग्राहक iPads पर 9,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.

सेल में Apple iPhone 12 के 128GB मॉडल को 84,889 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 12 OLED डिस्प्ले के साथ आता है और iPhone 12 सीरीज 5G को सपोर्ट करती है. सभी स्मार्टफोन्स में iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसके साथ A14 Bionic SoC प्रोसेसर मौजूद है. iPhone 12 में दो 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर मौजूद हैं. एप्पल ने आईफोन में नई MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड भी दिया है. यह 15W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

PM मोदी के मेक इन इंडिया को बिग बूस्ट! भारत में शुरू हुई iPhone 12 की असेंबली

सेल के दौरान iPhone 7 के 32GB मॉडल को 29,900 रुपये के बजाय 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 3,910 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

सेल में iPhone 12 Pro Max का 128GB मॉडल 1,24,704 रुपये में खरीदा जा सकता है. बाजार में इसकी कीमत 1,29,900 रुपये है. स्मार्टफोन पर 5,196 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है.

Apple Iphone Amazon