/financial-express-hindi/media/post_banners/86sqTp9UU4nfI6n69lCF.jpg)
It is difficult to project when the market will start growing.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kqAIRj8pedhlkoIjLF8b.jpg)
अमेजन (Amazon) पर एप्पल डेज (Apple Days) सेल चल रही है. यह सेल 17 मार्च से शुरू हो गई है और 21 मार्च तक चलेगी. सेल के दौरान iPhone X सीरीज, iPhone 11, एप्पल वॉच, MacBook, आई पैड आदि पर बड़े डील और ऑफर्स मौजूद हैं. ग्राहक HDFC बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके लिमिटेड एप्पल प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई और अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं. प्राइम मेंबर्स के लिए iPhone XS Max पर 2,000 रुपये और iPhone XS पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मौजूद है.
iPhone X सीरीज पर ऑफर्स
सेल के दौरान iPhone X सीरीज को बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इस सेल में Apple iPhone XR का 128GB मॉडल 50,900 रुपये, 64GB मॉडल 48,900 रुपये और 256GB मॉडल को 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन पर 7,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. फोन खरीदते समय बैंक ऑफ बड़ौदा की क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 1500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
iPhone Xs का 512GB वेरिएंट 79,900 रुपये में मिल रहा है. वहीं, iPhone Xs Max के 64GB मॉडल को 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके 256GB मॉडल को 99,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन के 512GB मॉडल को आप 1,31,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी 7,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.
Samsung Galaxy M21 भारत में लॉन्च, Realme 6 और Redmi Note 9 Pro से होगी कड़ी टक्कर
iPhone 11 सीरीज पर भारी डिस्काउंट
इसके अलावा iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर एक्सचेंज ऑफर के अलावा HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल में एप्पल की MacBook पर 3,000 रुपये तक की छूट मौजूद है. साथ ही HDFC बैंक के कार्ड और ईएमआई पर 7,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट है. इसके अलावा सेल में एप्पल वॉच की शुरूआती कीमत 20,900 रुपये है.