scorecardresearch

Amazon Sale: OnePlus 7 Pro, Poco F1 पर 40% तक की बंपर छूट; 29 फरवरी तक है मौका

अमेजन (Amazon) की फैब फोन्स फेस्ट (Fab Phones Fest) सेल चल रही है.

अमेजन (Amazon) की फैब फोन्स फेस्ट (Fab Phones Fest) सेल चल रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Amazon Fab Phones Fest Sale discount offers on OnePlus 7 Pro Poco F1 Redmi Note 8 Pro can buy till 29 February

अमेजन (Amazon) की फैब फोन्स फेस्ट (Fab Phones Fest) सेल चल रही है.

Amazon Fab Phones Fest Sale discount offers on OnePlus 7 Pro Poco F1 Redmi Note 8 Pro can buy till 29 February अमेजन (Amazon) की फैब फोन्स फेस्ट (Fab Phones Fest) सेल चल रही है.

अमेजन (Amazon) की फैब फोन्स फेस्ट (Fab Phones Fest) सेल चल रही है. यह सेल 26 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगी. सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट मिल रही है. सेल में स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट और डेबिट ईएमआई पर भी 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध है.

OnePlus 7 Pro

बाजार में कीमत: 52,999 रुपये

सेल में कीमत: 42,999 रुपये

Advertisment

एक्सचेंज पर 11,850 रुपये तक छूट मिलेगी. चुनिंदा कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है. फोन को खरीदते हुए SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Poco F1

बाजार में कीमत: 30,999 रुपये

सेल में कीमत: 16,999 रुपये

फोन पर 10,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.

Samsung Galaxy M30s

बाजार में कीमत: 15,500 रुपये

सेल में कीमत: 12,999 रुपये

फोन पर 8,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. फोन पर ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट है. इसके अलावा कोटक बैंक का क्रेडिट, डेबिट कार्ड और क्रेडिट, डेबिट ईएमआई पर भी 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

Redmi Note 8 Pro

बाजार में कीमत: 16,999 रुपये

सेल में कीमत: 13,999 रुपये

फोन पर 9,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है.

Redmi Note 8

बाजार में कीमत: 15,999 रुपये

सेल में कीमत: 12,999 रुपये

फोन के एक्सचेंज पर 9,850 रुपये की छूट मिलेगी.

Vivo U20

बाजार में कीमत: 12,990 रुपये

सेल में कीमत: 10,990 रुपये

फोन पर 8,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है.

Samsung Galaxy M30

बाजार में कीमत: 11,000 रुपये

सेल में कीमत: 9,499 रुपये

फोन पर 8,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.

iQOO 3 Vs Realme X50 Pro: भारत के पहले दो 5G स्मार्टफोन्स; जानें कीमत, फीचर्स और कैमरा में कौन किस पर भारी ?

OPPO A7

बाजार में कीमत: 16,990 रुपये

सेल में कीमत: 8,990 रुपये

फोन को एक्सचेंज करने पर 8,100 रुपये की छूट है.

Honor 20i

बाजार में कीमत: 16,990 रुपये

सेल में कीमत: 10,999 रुपये

फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,850 रुपये की छूट मिल जाएगी.

realme 5 Pro

बाजार में कीमत: 14,999 रुपये

सेल में कीमत: 11,999 रुपये

फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,850 रुपये तक की छूट मिलेगी.

OPPO F15

बाजार में कीमत: 22,990 रुपये

सेल में कीमत: 19,990 रुपये

फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,850 रुपये तक की छूट है. एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट, येस बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी और HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी 5 फीसदी तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

Amazon Oppo Oneplus Samsung Vivo