scorecardresearch

Amazon, Flipkart Sale: स्मार्टफोन्स पर 40% तक छूट; Xiaomi, Samsung, iPhone समेत तमाम बड़े ब्रांड्स पर ऑफर

Amazon, Flipkart Sale Smartphones offers: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है.

Amazon, Flipkart Sale Smartphones offers: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Amazon Flipkart Sale upto 40 percent off on smartphones Xiaomi, Samsung, iPhone realme oppo phones on sale know offers

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है.

Amazon, Flipkart Sale Smartphones offers: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है. अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 23 जनवरी तक चलेगी. वहीं, फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग्स डेज सेल 24 जनवरी तक है. स्मार्टफोन्स की बात करें, तो अमेजन की सेल में फोन पर 40 फीसदी तक की छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट की सेल में भी तमाम बड़े ब्रांड्स के फोन्स पर बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी की इंस्टैंट छूट भी है. सेल में चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI की सुविधा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 13500 रुपये तक का ऑफर भी है.

अमेजन सेल में ऑफर्स

अमेजन की सेल में Redmi 9 Power 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. बाजार में इसकी कीमत 13,999 रुपये है. Samsung Galaxy M02s की सेल में शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन की बाजार में कीमत 10,499 रुपये है. Mi 10i की सेल में कीमत 21,999 रुपये है. फोन की बाजार में कीमत 24,999 रुपये है. OPPO A15s सेल में 11,490 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. इस फोन की बाजार में कीमत 13,990 रुपये है.

Advertisment

OnePlus 8T की सेल में शुरुआती कीमत 40,499 रुपये है. Samsung Galaxy M51 की सेल में कीमत 20,999 रुपये है. बाजार में यह फोन 28,999 रुपये में उपलब्ध है. Redmi Note 9 Pro Max की सेल में कीमत 13,999 रुपये है. इसकी बाजारी कीमत 18,999 रुपये है. Samsung Galaxy M31 Prime को सेल में 18,699 रुपये के बजाय 16,999 रुपये में खरीदा जे सकेगा. iPhone 12 mini की सेल में कीमत 69,990 रुपये के बजाय 59,990 रुपये है.

BSNL का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, लैंडलाइन; इंटरनेट प्लान पर मिलेगा 10% डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर्स

Realme C12 की सेल में कीमत 10,999 रुपये के बजाय 8,499 रुपये है. Realme Narzo 20 को सेल में 12,999 रुपये के बजाय 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सेल में realme 7 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है. बाजार में यह 17,999 रुपये है. सेल के दौरान iPhone 11 की कीमत 51,999 रुपये से शुरू है. इस फोन की बाजार में शुरुआती कीमत 54,990 रुपये है. सेल में realme 6 को 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वहीं, Samsung Galaxy F41 की कीमत 19,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये है. Oppo A12 की सेल में कीमत 10,990 रुपये के बजाय 7,990 रुपये है. Mi 10T सीरीज को 39,999 रुपये के बजाय 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Poco M2 को सेल में 12,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. realme X3 Super Zoom की सेल में कीमत 29,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये होगी.

Apple Iphone Amazon Flipkart Realme Samsung Galaxy Xiaomi Oppo