/financial-express-hindi/media/post_banners/aKvRQN2LOPRE84X0Y1CS.jpg)
ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है.
Amazon Great Indian Festival Sale 2022: ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. मशहूर ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon India) इस त्योहारी सीजन में एक बार फिर अपना फेस्टिवल सेल ऑफर एलान करेगी. यह जानकारी अमेजन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. इस सेल ऑफर पर Amazon India अपने ग्राहकों को खास डिस्कॉउंट देती है. इसते तहत, डिस्कॉउंट कैशबैक ऑफर (cashback offers), एक्सचेंज ऑफर (exchange offers), लो-कॉस्ट इएमआई ऑफर (no-cost EMI offers) जैसे ऑफर दिए जाएंगे.
कंपनी लैपटॉप्स (laptops), स्मार्टवाचेज (smartwatches), स्मार्टफोन्स (smartphones), कंप्यूटर पेरिफेरल्स (computer peripherals), स्मार्ट गैजेट्स (smart gadgets) और तमाम Amazon द्वारा प्रायोजित Echo, Fire TV व Kindle डिवाइसेज के खरीदारी पर खास डिस्कॉउंट और ऑफर देती है. इसके अलावा कुछ गैजेट्स पर कॉम्बो ऑफर का लाभ दिया जाता है. साथ ही Redmi 11 Prime 5G, Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन व बेस्ट स्मार्टफोन एक्सेसरीज समेत कई लॉन्च होने वाले 60 से अधिक आइटम पर भी डिस्कॉउंट और ऑफर की खास पेशकश करती है.
इस समय Amazon का SBI के साथ पार्टनरशिप चल रहा है. इस समझौते के तहत SBI card होल्डर को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है. अगर कोई ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और SBI डेबिट कार्ड की मदद से अमेजन पर खरीदारी करता है तो उसे ट्रांजेक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ दिया जाता है. पहली बार SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% कैशबैक का लाभ भी मिलता है. उम्मीद है कि इस सेल के दौरान अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को हर साल की तरह इस साल भी गैजेट्स की खरीदारी पर डिस्कॉउंट मिलेगा.
ICRA Report : इस साल 81 रुपये तक जा सकता है एक डॉलर, मौजूदा वित्त वर्ष में 5.4% गिरी देश की करेंसी
Amazon को टक्कर देने वाली जानीमानी ई-कामर्स कंपनी Flipkart ने भी अपना खास सेल सीजन ऑफर Big Billion Days 2022 का एलान कर दिया है. इस सेल पर काफी आकर्षक डिस्कॉउंट और ऑफर का लाभ दिया जाएगा. उम्मीद है कि अक्टूबर के शुरुआत के साथ फेस्टिवल सेल ऑफर शुरू हो जाएगा हालांकि इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है.