scorecardresearch

Amazon Prime Day 2022: Apple, Samsung और OnePlus स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का मौका

Amazon Prime Day 2022 Sale में कस्टमर्स अलग-अलग iPhone मॉडलों पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Amazon Prime Day 2022 Sale में कस्टमर्स अलग-अलग iPhone मॉडलों पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Amazon Prime Day 2022 Sale

Amazon का एनुअल सेल्स इवेंट अमेज़ॅन प्राइम डे (Amazon Prime Day) 23 और 24 जुलाई को होने वाला है.

Amazon Prime Day 2022 sale: Amazon का एनुअल सेल्स इवेंट अमेज़ॅन प्राइम डे (Amazon Prime Day) 23 और 24 जुलाई को होने वाला है. इसमें आप अलग-अलग कैटेगरी जैसे टेलीविजन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन व ब्यूटी के प्रोडक्ट्स में डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स Apple, Samsung और Realme जैसे बड़े ब्रांडों से भी बेहतर डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.

Amazon Prime Day 2022: किन कस्टमर्स को कितना मिलेगा डिस्काउंट

इवेंट में खरीदारी के दौरान ICICI और SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा, आपको 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिल सकता है. Amazon Prime मेंबर्स को 20,000 तक के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल सकता है. इवेंट के दौरान, कस्टमर्स अलग-अलग iPhone मॉडलों पर 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इस सेल में iPhone 13 और 13 Pro Max पर भी बढ़िया ऑफर मिलेंगे.

Advertisment

IndusInd Bank Q1FY23 Results: इंडसइंड बैंक को जून तिमाही में जबरदस्त मुनाफा, 61% बढ़कर 1,631 करोड़ पर पहुंचा

Amazon Prime Day 2022: इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

  • iPhone पर डिस्काउंट- सेल में iPhone 13 और 13 Pro Max पर भी बेहतरीन ऑफर है. ग्राहक इन मॉडलों पर 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं.
  • Samsung - Amazon ने खुलासा किया कि ग्राहक Samsung Galaxy S21 FE पर 30 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. कंपनी की बिक्री में गैलेक्सी M52, M53 और M33 जैसे अलग-अलग M-सीरीज फोन भी शामिल होंगे. ग्राहक M52 पर 15,000 रुपये का फ्लैट ऑफ भी पा सकते हैं.
  • OnePlus- Amazon, Huawei P9 को सेल के दौरान 37,999 रुपये की कीमत पर बेच रही है. कंपनी 10R और 10 Pro पर 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है. वे अतिरिक्त बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं, जैसे फ्री एक्सचेंज और अतिरिक्त कूपन. कंपनी कस्टमर्स को Nord 2 CE और Nord 2T पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है. दोनों मॉडल बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी आएंगे.
  • Xiaomi- प्राइम डे 2022 में कंपनी Mi 9 सीरीज भी बेच रही है, जिसकी कीमत 6,899 रुपये से शुरू होती है. कंपनी खरीदारी के लिए 600 रुपये का कूपन भी दे रही है. कंपनी नोट 10 सीरीज भी बेच रही है, जिसमें 5जी, 6जी और 10एस मॉडल शामिल हैं, जिनकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है.
  • इसके अलावा, सेल में Mi 11T Pro को 35,999 रुपये और Mi 11 Lite को 23,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं, 12 प्रो 56,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा. ग्राहक बैंक ऑफ़र और कूपन के ज़रिए 6,000 रुपये तक और बचा सकते हैं.

CUET PG 2022 के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, एप्लीकेशन फॉर्म में 22 जुलाई तक सुधार का मौका

इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक डिस्काउंट

अमेज़न प्राइम डे 2022 सेल में अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इनमें लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, गेमिंग एक्सेसरीज समेत बहुत कुछ शामिल हैं. कंपनी 499 रुपये की शुरुआती कीमत पर अलग-अलग पावर बैंक भी बेच रही है. मोबाइल केस और कवर अतिरिक्त रूप से 99 की कीमत पर उपलब्ध होंगे, जबकि केबल और चार्जर की कीमत क्रमशः 49 रुपये और 139 रुपये होगी. ग्राहक Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर की खरीदारी पर 55% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. किंडल ई-रीडर पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है. किंडल पेपरव्हाइट की कीमत 11,099 रुपये और पेपरव्हाइट सिग्नेचर वेरिएंट की कीमत 15,199 रुपये है.

Amazon Amazon Prime