/financial-express-hindi/media/post_banners/78Ur76llwY85fptr5hLS.jpg)
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक और व्यापार प्रमुख गौरव गांधी ने एक बयान में कहा, "प्राइम वीडियो के ग्राहक आधार का विस्तार पूरे देश में है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fPNxih5q5Fh79hHbkFme.jpg)
Amazon Prime Video ने मंगलवार को अपने सर्च, नेविगेशन और कस्टमर सपोर्ट के यूजर इंटरफेस (UI) में हिन्दी भाषा को जोड़ने की घोषणा की है. इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य और 10 करोड़ यूजर्स को अपनी प्राइम मेंबरशिप से जोड़ना है. हिंदी भाषा सपोर्ट अमेजन प्राइम वीडियो ऐप और प्राइमवीडियो डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा.
केवल कंटेंट स्थानीय भाषाओं में भेजना काफी नहीं
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक और व्यापार प्रमुख गौरव गांधी ने एक बयान में कहा, "प्राइम वीडियो के ग्राहक आधार का विस्तार पूरे देश में है. हमारा मानना है कि स्थानीय भाषाओं में कंटेंट की पेशकश करना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि प्राइम वीडियो ऐप और वेबसाइट को उनकी पसंद की भाषा में उपलब्ध कराना भी महत्वपूर्ण है."
गांधी ने कहा, "हमें प्राइम वीडियो को हिंदी में उपलब्ध करा कर प्रसन्नता हो रही है, ताकि हमारे ग्राहकों का एक बड़ा आधार वर्ग हमारी सेवाओं का और अधिक आर्कषक अनुभव उठा सके."