scorecardresearch

Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फीस हुआ 140 रूपये महंगा, Netflix, Disney+Hotstar और Sony Live कितना करते हैं मंथली चार्ज, चेक डिटेल

Amazon Prime's subscription fee: अमेजन प्राइम ने भारत में प्राइम मेंबरशिप के लिए अपने मासिक और तीन महीने के प्लान की कीमतों में लगभग 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. यूजर्स को एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 299 रुपये और 3 महीने के लिए 599 रुपये देने होंगे.

Amazon Prime's subscription fee: अमेजन प्राइम ने भारत में प्राइम मेंबरशिप के लिए अपने मासिक और तीन महीने के प्लान की कीमतों में लगभग 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. यूजर्स को एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 299 रुपये और 3 महीने के लिए 599 रुपये देने होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
amazon prime subscription fees

Netflix, Hotstar and Sony Live subscription fee: आइये जानते हैं भारत में नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार समेत अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की कीमत कितनी है.

Netflix, Hotstar and Sony Live  subscription fee: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन प्राइम ने हाल ही में अपनी सब्सक्रिप्शन फीस में बढ़ोतरी की है. ई-कॉमर्स दिग्गज ने भारत में प्राइम मेंबरशिप के लिए अपने मासिक और तीन महीने के प्लान की कीमतों में लगभग 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. यूजर्स को एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 299 रुपये और 3 महीने के लिए 599 रुपये देने होंगे. हालांकि कंपनी ने अपने एनुअल प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. यूजर्स को एनुअल प्लान का फायदा उठाने के लिए सालाना 1,499 रुपये देने होंगे.  कंपनी ने अपनी प्राइम लाइट सदस्यता की कीमत भी 999 रुपये रखी है. इससे पहले अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत, एक महीने के लिए 179 रुपये और तीन महीने के लिए 459 रुपये थी.  सब्सक्रिप्शन फीस में इस बढ़ोतरी के साथ ही अमेजन प्राइम भारत में नेटफ्लिक्स से भी महंगा हो गया है. आइये जानते हैं भारत में नेटफ्लिक्स,  डिज्नी+ हॉटस्टार  समेत अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की कीमत कितनी है. 

Netflix

भारत में नेटफ्लिक्स के चार प्लान मौजूद हैं. नेटफ्लिक्स भारत में बेसिक, मोबाइल, प्रीमियम और स्टैंडर्ड प्लान ऑफर करता है, जिनकी कीमत अलग-अलग होती है. गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले अपने रेट्स में बदलाव किये थे जिसके बाद से इसकी कीमत काफी कम हो गई थी. भारत में नेटफ्लिक्स का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू होता है. यह उन यूजर्स के लिए है जो स्मार्टफोन पर शो और मूवी स्ट्रीम करना पसंद करते हैं. मोबाइल प्लान के अलावा, नेटफ्लिक्स एक 'बेसिक' प्लान भी पेश करता है, जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह है. इसमें आप नेटफ्लिक्स को अपने लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके आलावा आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान के लिए हर महीने 499 और प्रीमियम प्लान के लिए 649 रूपये खर्च करने पड़ेंगे. 

Advertisment

Maruti Suzuki बन सकता है बाजार का बादशाह, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर दिया हाई टारगेट

Disney+Hotstar

डिज्नी + हॉटस्टार आपको कुछ फिल्मों को फ्री में स्ट्रीम करने का मौका देता है लेकिन इसके अलावा आप कोई फिल्म या लाइव मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी. डिज्नी + हॉटस्टार के मंथली प्लान की कीमत 299 रूपये है. इस मासिक प्लान में आप फिल्म, टीवी शो, और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं. इसमें यूजर्स को फिल्म देखने के लिए 4K (2160p) रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो का भी सपोर्ट मिलता है.  डिज्नी + हॉटस्टार के एनुअल प्लान की कीमत 899 रूपये और प्रीमियम प्लान की कीमत 1499 रूपये है. प्रीमियम प्लान में यूजर्स मूवी, टीवी शो, स्पेशल और लाइव स्पोर्ट्स सहित सभी कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं. सभी कंटेंट ad-free होंगे. 

ITR filing for AY 2023-24: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए ITR-1 और ITR-4 के ऑफलाइन फॉर्म, चेक करें क्या है आखिरी तारीख

Sony Liv

सोनी लिव (Sony Liv) पर यूईएफए चैंपियंस लीग, डब्ल्यूडब्ल्यूई और यूएफसी सहित कई टीवी शो, फिल्में, वेब सीरीज देखने को मिलते हैं. हालांकि, इन सभी को देखने के लिए, आपको सोनी लिव सब्सक्रिप्शन प्लान की आवश्यकता होगी. फिलहाल Sony Liv यूजर्स के लिए 4 प्लान ऑफर करता है. इसका सबसे बेसिक प्लान 299 रूपये प्रति महीने से शुरू होता है. वहीं, तीन महीने का प्लान लेने के लिए दर्शकों को 699 और एनुअल प्लान के लिए 999 रूपये देने होंगे. इसके अलावा सोनी लिव मोबाइल-ओनली प्लान का भी पेशकश करता है. Sony LIV मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन, जैसा कि नाम से पता चलता है, आपको 720p वीडियो रिज़ॉल्यूशन पर मोबाइल स्क्रीन पर कंटेंट को स्ट्रीम करने की अनुमति देता है. Sony LIV मोबाइल-ओनली प्लान की भारत में सालाना कीमत 599 रुपये है.

Sony Netflix Disney Hotstar Subsciption Amazon Prime