scorecardresearch

Amazon भारत में बंद कर रही है Prime Now सर्विस! जानिए क्या मिल सकता है ऑप्शन

प्राइम नाउ 2 घंटे में सामान की डिलीवरी करने का दावा करता है.

प्राइम नाउ 2 घंटे में सामान की डिलीवरी करने का दावा करता है.

author-image
FE Online
New Update
Amazon to shut down its 2 hour delivery service prime now in india

Amazon to shut down its 2 hour delivery service prime now in india

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) भारत में अपनी Prime Now सर्विस को बंद करने जा रही है. यह कंपनी का मुख्य रूप से ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॅार्म है. इस पर ग्रॉसरी समेत इलेक्ट्रॉनिक, होम व किचन का जरूरी सामान भी मिलता है. प्राइम नाउ 2 घंटे में सामान की डिलीवरी करने का दावा करता है. अमेजॉन प्राइम नाउ केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने Prime Now सर्विस बंद करने का फैसला इसकी खराब परफॉरमेंस के चलते लिया है. इसे 2016 में Amazon Now के नाम से लॉन्च किया गया था, बाद में कंपनी ने इसका नाम बदलकर प्राइम नाउ कर दिया.

Advertisment

आधिकारिक एलान होना बाकी

फिलहाल अमेजॉन की ओर से प्राइम नाउ सर्विस बंद करने का एलान आधिकारिक तौर पर नहीं ​किया गया है लेकिन इसके ऐप पर एक मैसेज शो हो रहा है. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अमेजॉन प्राइम नाउ का सपोर्ट जल्द खत्म होने वाला है. यह सर्विस अब अमेजॉन के मेन ऐप्लिकेशन में Amazon Fresh से रिप्लेस की जाएगी.

वर्क फ्रॉम होम करने वालों को सरकार ने सुझाए 10 टिप्स, साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने में मिलेगी मदद

Amazon Fresh

अमेजॉन फ्रेश कंपनी के मेन ऐप में ही मौजूद ग्रॉसरी स्टोर है. अमेजॉन फ्रेश पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था.अभी तक इसकी सर्विस बेंगलुरु तक सीमित थी लेकिन अब इसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद जैसे 6 और शहरों के लिए शुरू किया गया है.

Amazon