/financial-express-hindi/media/post_banners/VtBKTwLbIM2xB9o7xiQq.jpg)
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) भारत में अपनी Prime Now सर्विस को बंद करने जा रही है. यह कंपनी का मुख्य रूप से ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॅार्म है. इस पर ग्रॉसरी समेत इलेक्ट्रॉनिक, होम व किचन का जरूरी सामान भी मिलता है. प्राइम नाउ 2 घंटे में सामान की डिलीवरी करने का दावा करता है. अमेजॉन प्राइम नाउ केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है.
ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने Prime Now सर्विस बंद करने का फैसला इसकी खराब परफॉरमेंस के चलते लिया है. इसे 2016 में Amazon Now के नाम से लॉन्च किया गया था, बाद में कंपनी ने इसका नाम बदलकर प्राइम नाउ कर दिया.
आधिकारिक एलान होना बाकी
फिलहाल अमेजॉन की ओर से प्राइम नाउ सर्विस बंद करने का एलान आधिकारिक तौर पर नहीं ​किया गया है लेकिन इसके ऐप पर एक मैसेज शो हो रहा है. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अमेजॉन प्राइम नाउ का सपोर्ट जल्द खत्म होने वाला है. यह सर्विस अब अमेजॉन के मेन ऐप्लिकेशन में Amazon Fresh से रिप्लेस की जाएगी.
Amazon Fresh
अमेजॉन फ्रेश कंपनी के मेन ऐप में ही मौजूद ग्रॉसरी स्टोर है. अमेजॉन फ्रेश पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था.अभी तक इसकी सर्विस बेंगलुरु तक सीमित थी लेकिन अब इसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद जैसे 6 और शहरों के लिए शुरू किया गया है.