scorecardresearch

Android यूजर्स को सरकार की चेतावनी, जल्द कर लें ये काम, वरना हो सकते हैं हैकिंग के शिकार

CERT टीम द्वारा जारी यह एडवाइजरी एंड्रॉयड 10, एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 12L यूजर्स के लिए है.

CERT टीम द्वारा जारी यह एडवाइजरी एंड्रॉयड 10, एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 12L यूजर्स के लिए है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Android users, Government of India has a warning for you CERT Details

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

Android Smartphone Users Alert: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, आईटी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. CERT टीम द्वारा जारी यह एडवाइजरी एंड्रॉयड 10, एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 12L यूजर्स के लिए है. टीम का कहना है कि कई ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में कमियां हैं, जिसके चलते हैकर्स आपकी संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Salary Appraisal: सैलरी अप्रेजल का कर रहे इंतजार? अधिकतर कर्मियों का बढ़ सकता है वेतन- रिपोर्ट

क्या कहा गया है इस एडवाइजरी में

Advertisment

एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि फ्रेमवर्क, सिस्टम कंपोनेंट, मीडिया प्रोवाइडर कंपोनेंट, कर्नेल कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स, क्वालकॉम क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स और सिस्टम में कमियां मौजूद हैं. इन सॉफ़्टवेयर कंपोनेंट्स पर हमला करके हैकर्स सेंसिटिव पर्सनल इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं. हालांकि, Google ने पहले ही Android OS में इन सिस्टम खामियों को स्वीकार कर लिया है और इस महीने की शुरुआत में एक सिक्योरिटी पैच शुरू किया है. एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन के मुताबिक, 1 मई 2022 और इसके बाद के सिक्योरिटी पैच लेवल के साथ कंपनी ने इन कमियों को दूर करने की कोशिश की है. सिक्योरिटी बुलेटिन में कहा गया है कि सबसे जरूरी मुद्दा फ्रेमवर्क कंपोनेंट में एक हाई-सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटी है.

Financial Mistakes: करना चाहते हैं ज्यादा बचत तो न करें ये 5 गलतियां, रहेंगे फायदे में

हैकर्स से बचने के लिए कर लें ये काम

अगर आप चाहते हैं कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन सुरक्षित रहे और कोई भी निजी जानकारी लीक ना हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन को जितनी जल्दी हो सके अपडेट कर लें.

Android Technology News Technology Google Android