scorecardresearch

Apple CEO टिम कुक की दिलचस्प कहानी, खुद आधा किया अपना वेतन, फिर भी 1 करोड़ से ज्यादा है एक दिन की सैलरी

Apple Store का उद्घाटन करने के लिए भारत आए टिम कुक किसी भी Fortune 500 कंपनी के पहले समलैंगिक CEO हैं.

Apple Store का उद्घाटन करने के लिए भारत आए टिम कुक किसी भी Fortune 500 कंपनी के पहले समलैंगिक CEO हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple CEO Tim Cook

Apple CEO Tim Cook: ऐपल के सीईओ टिम कुक बताते हैं कि "समलैंगिक होना कुदरत के बेशकीमती उपहारों में से एक है".

आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) देश में आज अपने फर्म के पहले रिटेल स्टोर (ऐपल) का उद्घाटन किया. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (Jio World Drive Mall) में खुले देश के पहले ऐपल रिटेल स्टोर का शुभारंभ करने के बाद टिम कुक को देश के सबसे अमिर शख्सियत और रिलायंस इंड्रस्टी के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया हाउस का रूख करते हुए देखा गया. सीईओ कुक बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और नेहा धूपिया के साथ स्नैक्स का लुत्फ भी उठाए. बताया जा रहा है कि दिल्ली में ओपन होने वाले ऐपल के दूसरे रिटेल स्टोर के उद्घाटन से पहले टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. उनकी यात्रा को देश में ऐपल के तेजी से विस्तार की योजना के रूम में देखा जा रहा है. मौजूदा समय में टिम कुक देश में सबसे चर्चित लोगों में से एक बन गए हैं. लोगों के बीच आखिर वह इतने पापुलर क्यों हैं? आइए उनके बारे में जान लेते हैं.

ऐपल के सीईओ कब बनें टिम कुक

साल 1998 में टिम कुक बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ऐपल से जुड़े. वह कंपनी के तत्कालीन सीईओ स्टीव जॉब्स के अंदर काम करते थे. स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद साल 2011 में टिम कुक ऐपल के सीईओ बने. अमेरिका के अलबामा में जन्में कुक के पिता शिपयार्ड कर्मचारी और मां फार्मेसी में एक वर्कर थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद IBM में 12 साल तक कुक ने काम किया. उन्होंने बताया कि स्टीव जॉब्स के एक बार कहने पर वह ऐपल के साथ जुड़े और ऐपल को दुनिया की सबसे सफल कंपनियों में से एक बनाने में अहम योगदान दिया.

Advertisment

मुंबई में खुला Apple का पहला रिटेल स्टोर, टिम कुक ने ग्राहकों के साथ खिंचवाई सेल्फी, क्या है इसमें खास?

1 करोड़ रुपये से अधिक है कुक की एक दिन की कमाई

2022 में ऐपल के सीईओ के तौर पर टिम कुक का सालाना पैकेज 99.4 मिलियन डॉलर यानी 815 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से उनकी एक दिन की कमाई 2.23 करोड़ रुपये थी. लेकिन 2023 में टिम कुक ने खुद ही अपना सालाना पैकेज घटाकर 49 मिलियन डॉलर यानी करीब 402 करोड़ रुपये कर दिया. इस हिसाब से अब उनकी एक दिन की कमाई करीब 1.10 करोड़ रुपये है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिम कुक के पैकेज के बारे में यह जानकारी ऐपल ने अमेरिका में एक लीगल फाइलिंग में दी है.

Realme Narzo N55 की ऑनलाइन सेल आज से शुरू, कीमत 10,999 रुपये, यहां से खरीदें

2014 में समलैंगिक होने का किया खुलासा

टिम कुक फॉर्च्यून 500 कंपनी के पहले समलैंगिक सीईओ हैं. उन्होंने अपने समलैंगिक होने का खुलासा सार्वजनिक रूप से साल 2014 में किया था. कुक बताते हैं कि "समलैंगिक होना कुदरत के बेशकीमती उपहारों में से एक है". वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं. हालिया ऐपल के आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट में उनके आइडिएशन को देखा जा सकता है. खास बात ये है कि टिम कुक और स्टीव जॉब्स रेयर ब्लड ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं. बताया जा है कि कुक ने साल 2009 में अपने लिवर का एक हिस्सा जॉब्स को देने की पेशकश की थी जिस पर जॉब्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि "मैं आपको ऐसा कभी नहीं करने दूंगा और खुद मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.

Tim Cook Apple Inc