scorecardresearch

भारत में iPhone 11, iPhone XR और iPhone SE (2020) खरीदना हुआ सस्ता, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट

एप्पल ने iPhone XR, iPhone SE (2020) और iPhone 11 की कीमत में कटौती की है.

एप्पल ने iPhone XR, iPhone SE (2020) और iPhone 11 की कीमत में कटौती की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
apple cut down prices of iPhone XR, iPhone SE (2020) and iPhone 11 in india check new prices

एप्पल ने iPhone XR, iPhone SE (2020), and iPhone 11 की कीमत में कटौती की है.

iPhone 12 सीरीज को लॉन्च करने के बाद एप्पल ने iPhone XR, iPhone SE (2020) और iPhone 11 की कीमत में कटौती की है. भारत में अब iPhone 11 की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये बेस 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. अगर नया iPhone 12 आपके लिए बेहद महंगी डील है, तो आप 54,900 रुपये की कीमत पर iPhone 11 खरीद सकते हैं. नई कीमतें एप्पल इंडिया की ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं. रिटेलर्स जिसमें ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट शामिल हैं, उन्होंने अभी कीमतों को नहीं बदला है.

नई कीमतें

पुराने आईफोन मॉडल की कीमतें अब ये हैं:

iPhone SE (2020)

64GB स्टोरेज: 39,900 रु (पहले 42,500 रु): 2,600 रु की कटौती

128GB स्टोरेज: 44,900 रु (पहले 47,800 रु): 2,900 रु की कटौती

256GB स्टोरेज: 54,900 रु (पहले 58,300 रु): 3,400 रु की कटौती

iPhone 11

64GB स्टोरेज: 54,900 रु (पहले 68,300 रु): 13,400 रु की कटौती

128GB स्टोरेज: 59,900 रु (पहले 73,600 रु): 13,700 रु की कटौती

256GB स्टोरेज: 69,900 रु (पहले 84,100 रु): 14,200 रु की कटौती

iPhone XR

64GB स्टोरेज: 47,900 रु (पहले 52,500 रु): 4,600 रु की कटौती

128GB स्टोरेज: 52,900 रु (पहले 57,800 रु): 4,900 रु की कटौती

दिवाली सेल के तौर पर एप्पल iPhone 11 के साथ फ्री AirPods भी ऑफर कर रहा है. यह ऑफर 17 अक्टूबर से एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगा. इसके साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट भी iPhone 11 की कीमत 50,000 रुपये से कम में ऑफर कर सकते हैं. इसलिए अगर आप फ्री AirPods नहीं चाहते हैं, तो अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल का इंतजार कीजिए, जो इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी.

Advertisment

iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि एप्पल ने बुधवार को चार iPhone 12 के मॉडल लॉन्च किए हैं. इनमें iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. iPhone 12 and iPhone 12 mini 64GB, 128GB और 256GB मॉडल में उपलब्ध होंगे. भारतीय बाजार में iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है जबकि iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है. वहीं, .iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 128GB, 256GB, and 512GB मॉडल में आएंगे. iPhone 12 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,29,000 रुपये से शुरू है.

Apple Iphone Iphone