scorecardresearch

Apple event 2021: iPhone 13 से लेकर Apple Watch Series 7 तक, जानें क्या होगा लॉन्च

आइए जानते हैं कि कल होने वाले एप्पल इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने की उम्मीद है.

आइए जानते हैं कि कल होने वाले एप्पल इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने की उम्मीद है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Apple event 2021 iPhone 13 Apple Watch Series 7 AirPods 3 to be launched know full details

आइए जानते हैं कि कल होने वाले एप्पल इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने की उम्मीद है.

Apple event 2021: एप्पल का 2021 इवेंट कल होगा. इसे लेकर कोई रहस्य नहीं है कि इसमें कंपनी क्या लॉन्च कर सकती है. इनमें नए आईफोन से लेकर नए AirPods और नई एप्पल वॉच शामिल है. आइए जानते हैं कि कल होने वाले एप्पल इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने की उम्मीद है.

iPhone 13

ऐसी उम्मीद है कि iPhone 13 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल होंगे- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max. स्क्रीन साइज की बात करें, तो यह 2020 में Cupertino द्वारा लॉन्च किए गए iPhone 12 सीरीज के समान रह सकता है. हालांकि, नए आईफोन में जिस फीचर पर सबसे ज्यादा नजर है, वह इसका कैमरा है. कैमरे में सबसे बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 13 Pro मॉडल्स में 120 Hz ‘ProMotion’ डिस्प्ले रहेगा, जो iPad Pro के समान है. इसके अलावा iPhone 12 सीरीज मॉडल्स की तरह iPhone 13 सीरीज में भी 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.

Google Search यूजर्स अब डेस्कटॉप पर कर सकेंगे डार्क मोड का इस्तेमाल, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

और क्या होगा लॉन्च?

जहां सबसे बड़ा एलान नई आईफोन सीरीज को लेकर होगा, इसके साथ कंपनी के नई एप्पल वॉच और AirPods 3 भी लॉन्च करने की उम्मीद है. अगली एप्पल वॉच के डिजाइन में 2018 में इसके लॉन्च के बाद पहली बार बदलाव होने की उम्मीद है. दो मॉडल्स के साइज में 1mm की बढ़ोतरी भी होने की उम्मीद है.

इस बीच AirPods 3 का लुक AirPods Pro के समान रह सकता है.

इसके साथ जैसा कंपनी हर साल करती है, नए आईफोन मॉडल्स की सेल शुरू होने से कुछ दिन पहले iOS 15, iPadOS 15, watchOS 8 और tvOS 15 रिलीज किए जाएंगे.

Apple Iphone