/financial-express-hindi/media/post_banners/Ue17imWosVoT6l8SZCHE.jpg)
एप्पल आज एक स्पेशल इवेंट लॉन्च आयोजित कर रहा है जिसमें iPhone 12 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है.
Apple Event Timings, Livestream: एप्पल आज एक स्पेशल इवेंट लॉन्च आयोजित कर रहा है जिसमें iPhone 12 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके साथ एप्पल टीवी, नया HomePod और AirTags भी लॉन्च होने की संभावना है. इन सभी के अलावा कंपनी इवेंट में अपने AirPods Studio भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं कि एप्पल का इवेंट कितने बजे शुरू होगा और आप कैसे इसे लाइव देख सकते हैं.
एप्पल अपना इवेंट 13 अक्टूबर को एप्पल पार्क से वर्चुअल तौर पर आयोजित करेगी. यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा. लोग इवेंट को एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर स्ट्रीम करके लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा इवेंट को एप्पल टीवी ऐप और कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकेगा.
क्या-क्या होगा लॉन्च ?
एप्पल के चार नए आईफोन मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. इन सभी फोन में ग्लास और मेटल डिजाइन होगा जो iPhone 4 के समान रहेगा और साइज 5.4 इंच से लेकर 6.7 इंच तक का होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन 5G सपोर्ट और OLED डिस्प्ले के साथ आएगा.
नए आईफोन के अलावा यह भी उम्मीद है कि एक बजट स्मार्ट स्पीकर लॉन्च होने की भी उम्मीद है जिसकी कीमत 99 अमेरिकी डॉलर होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, HomePod का वर्जन ऑरिजनल के मुकाबले आधा रहेगा और डिजाइन वही होगा. इसके साथ AirTags भी लॉन्च किया जा सकता है जो लेकेशन बेस्ड ट्रैकिंग डिवाइस है जिसे आप अपने सामान के साथ अटैच कर सकते हैं और लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे.
Vivo V20 India Launch: 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4,000mAh की दमदार बैटरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक नया एप्पल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स भी लॉन्च कर सकती है जो नए प्रोसेसर और बेहतर रिमोट के साथ आएगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि AirPods Studio स्टूडियो भी लॉन्च हो सकता है जो कंपनी के पहले ओवर-ईयर हेडफोन होते हैं.