scorecardresearch

iPhone 14 Pro में तकनीकी खामी को जल्द दूर करेगी Apple, टिकटॉक-इंस्टाग्राम जैसे ऐप के इस्तेमाल में हो रही है मुश्किल

iPhone 14 Pro के कई खरीदारों ने Apple से शिकायत की है कि थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल के दौरान फोन का कैमरा ठीक से काम नहीं करता.

iPhone 14 Pro के कई खरीदारों ने Apple से शिकायत की है कि थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल के दौरान फोन का कैमरा ठीक से काम नहीं करता.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple, iPhone 14 Pro, camera, TikTok, Instagram, third-party apps

नए आईफोन में यह तकनीकी गड़बड़ी का पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले हफ्ते ही एपल ने आईओएस 16.0.1 अपडेट जारी कर फोन के कैमरे में आई लैंडस्केप ओरिएंटेशन की गड़बड़ी को ठीक किया था

अगर आपने हाल ही में आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) खरीदा है या खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आईफोन 14 प्रो के शुरूआती खरीदारों ने इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की है. ग्राहकों से तकनीकी खामी के बारे में मिली शिकायतों की जांच के बाद एपल (Apple) ने तकनीकी गड़बड़ी की बात को स्वीकार करते हुए यूजर्स को जल्द ही इस खामी को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है. iPhone 14 Pro के कई यूजर्स ने थर्ड पार्टी ऐप जैसे टिकटॉक, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के दौरान कैमरे के सही तरीके के काम नहीं करने की शिकायत की है. यूजर्स का कहना है कि अगर इन ऐप से वीडियो या फोटो खींचे जाते हैं तो कैमरा या तो लगातार हिलने लगता है या फिर उसका फोकस ही आउट हो जाता है.

अपनी पसंद से करें भुगतान, पॉलिसी बंद करने पर वापस मिलेगा प्रीमियम

थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल के दौरान होती है दिक्कत

तकनीकी खबरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक यह तकनीकी गड़बड़ी फोन के मैन कैमरा ऐप को इस्तेमाल करने के दौरान नहीं होती. लेकिन जब फोन में थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किया जाता है तो यह गड़बड़ी सामने आती है. इस खामी को लेकर कुछ यूजर्स ने अपनी शिकायत के साथ ही फोटो व वीडियो भी शेयर किये हैं. ऐसे ही एक टिकटॉक यूजर डेमियन मुनोज (Damian Munoz) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आईफोन14 प्रो से टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान फोन का कैमरा लगातार हिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

बीमा पॉलिसी के डिजिटल होने के फायदे, बैंक से कर्ज लेना होगा आसान

एक हफ्ते में ठीक कर ली जाएगी तकनीकी खामी

Advertisment

Apple की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कंपनी सतर्क है और करीब एक हफ्ते में इसे ठीक कर लिया जाएगा. इससे पहले आई रिपोर्ट में यूजर्स को सलाह दी गई थी कि iOS 16 अपडेट के बाद कुछ थर्ड पार्टी ऐप को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ सकती है. हालाकि एपल की ओर से गड़बड़ी को ठीक करने के लिए अपडेट जारी किये जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस गड़बड़ी के लिए iPhone और उसके API की खामी जिम्मेदार है. जबकि कुछ रिपोर्ट में इस गड़बड़ी के लिए फोन के ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सिस्टम की तकनीकी खराबी को वजह बताया जा रहा है. नए आईफोन में तकनीकी गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले हफ्ते ही एपल ने आईओएस 16.0.1 अपडेट जारी कर फोन के कैमरे में लैंडस्केप ओरिएंटेशन की गड़बड़ी को ठीक किया था. उस वक्त आईफोन 14 प्रो मैक्स पर लैंडस्केप मोड में जूम करके फोटो खींचने पर फोकस आउट हो रहा था.

Apple Apple Iphone Iphone Technology