Apple ने कहा iOS 12 में कैमरा 70 फीसदी तेजी से लॉन्च होता है और कीबोर्ड 50 फीसदी अधिक तेज है और टाइपिंग अब अधिक रिएक्टिव है. कंपनी ने कहा, "अब एप्स दोगुने तेजी से खुलेंगे." (Reuters)एप्पल के एडवांस्ड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का लेटेस्ट वर्जन और iOS 11 का उत्तराधिकारी iOS 12 अब दुनिया भर में उपलब्ध है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह अधिक प्रतिक्रियाशील है और दैनिक कार्यो को अधिक तेजी से करने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट ओएस प्रदर्शन में सुधार लाएगा और यह 2013 में लॉन्च iPhone 5S को भी सपोर्ट करेगा.
iPhone निर्माता ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, "iPhone 12 मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपलब्ध है, और इसमें नए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) अनुभवों को जोड़ा गया है, साथ ही इसमें मेमोजी जैसे नए फन फीचर्स और सीरी शार्टकट्स हैं."
कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज कंपनी ने कहा iOS 12 में कैमरा 70 फीसदी तेजी से लॉन्च होता है और कीबोर्ड 50 फीसदी अधिक तेज है और टाइपिंग अब अधिक रिएक्टिव है. कंपनी ने कहा, "अब एप्स दोगुने तेजी से खुलेंगे."
कंपनी ने कहा, "यूजर्स अब अपनी आवाज का प्रयोग कर के किसी भी शार्टकट को रन कर सकते हैं. इससे उनके लिए अपने पसंदीदा ऐप का प्रयोग करना और सरल हो जाएगा."