scorecardresearch

Apple iOS 26 : ऐपल लाया नया iOS 26 अपडेट, सिर्फ iPhone 17 ही नहीं, इन मॉडल्स को भी मिलेगा फायदा

iOS 26 अपडेट साल 2025 के आखिर तक iPhone 11 और उसके बाद के सभी नए मॉडल्स पर फ्री में आने वाला है. देखें, क्या आपका iPhone इस लिस्ट में शामिल है या नहीं.

iOS 26 अपडेट साल 2025 के आखिर तक iPhone 11 और उसके बाद के सभी नए मॉडल्स पर फ्री में आने वाला है. देखें, क्या आपका iPhone इस लिस्ट में शामिल है या नहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ios 26 iphones

iOS 26 अपडेट पाने वाले कम्पैटिबल iPhones की लिस्ट यहां देखें – क्या आपका iPhone भी शामिल है? Photograph: (Image: FE File)

Apple ने iOS 26 अपडेट को WWDC 2025 इवेंट में पेश किया है, जिसमें कई शानदार और नए फीचर्स शामिल हैं. इस अपडेट में लंबे समय से इंतज़ार हो रहे डिज़ाइन में बदलाव भी देखने को मिला है. नया Liquid Glass थीम iOS 7 के बाद सबसे बड़ा डिज़ाइन अपडेट माना जा रहा है. इसके साथ ही Apple ने अपने कई इनबिल्ट ऐप्स को भी नए फीचर्स और लेटेस्ट डिज़ाइन ट्रेंड्स के साथ अपडेट किया है.

iOS 26 में Apple Intelligence का भी बड़ा रोल होगा, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस और बेहतर बनने वाला है. अब सवाल है कि कौन-कौन से iPhones इस नए अपडेट को सपोर्ट करेंगे. WWDC इवेंट के बाद Apple ने इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन उससे पहले, आइए जान लेते हैं वे iPhones जो इस साल के अंत में आने वाले iOS 26 अपडेट को नहीं पाएंगे.

इन iPhones को नहीं मिलेगा iOS 26 अपडेट

iPhone Xs

iPhone Xs Max

iPhone XR

इन आईफोन्स को मिलेंगे iOS 26 अपडेट

iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max

iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max

iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max

iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max

iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max

iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

iPhone SE 2nd Gen, iPhone SE 3rd Gen

iPhone 16e

सिर्फ इन फोन्स में काम करेगा iOS 26 में Apple Intelligence

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max

iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

iPhone 16e

Advertisment

यह लिस्ट यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि आपका iPhone नया iOS 26 और उसके स्मार्ट फीचर्स सपोर्ट करता है या नहीं.

Apple Iphone Iphone Apple