/financial-express-hindi/media/post_banners/BNiJGcwuxRSoLzvOtZUj.jpg)
ऐपल का iPhone 11 फ्लिपकार्ट से एक्सचेंज ऑफर समेत अन्य डिस्काउंट ऑफर के साथ सिर्फ 23490 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Apple iPhone 11 selling for as low as Rs 23,490 on Flipkart : ऐपल (Apple) ने इस साल मार्केट में iPhone 14 सीरीज के कई स्मार्टफोन पेश किए. इनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max हैंडसेट शामिल हैं. ऐपल के इस सीरीज के Pro वेरिएंट स्मार्टफोन में Apple का लेटेस्ट चिपसेट लगा है जबकि बाकी वेरिएंट में पुराना चिपसेट दिया गया है. जिसकी वजह से एक्सपर्ट ने सलाह कि है जिन लोगों के पास iPhone 11 या उससे ऊपर का आईफोन है, उन्हें हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज के हैंडसेट पर एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं है.
iPhone 11 और iPhone 14 के फीचर काफी मिलते जुलते हैं. दोनों की डिस्प्ले साइज और बैटरी लाइफ लगभग बराबर है. कैमरा सेटअप भी काफी हद तक एक जैसा है. अगर आप इस समय आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए iPhone 11 एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि फ्लिपकार्ट मौजूदा वक्त में सिर्फ 23,490 रुपये की कीमत में इस आईफोन को बेच रहा है.
Short Videos on TV: YouTube का नया फीचर, अब टीवी पर भी देख सकेंगे फोन पर चलने वाले शॉर्ट वीडियो
ऐसे खरीद सकेंगे सस्ते में iPhone 11 हैंडसेट
iPhone 11 के 64GB मॉडल की ओरिजिनल कीमत 43900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट ने इस आईफोन को कम कीमत पर बेचने का एलान किया है. कंपनी के इस फैसले के बाद फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 की कीमत 40,990 रुपये हो गई है. लेकिन यह आखिरी प्राइस नहीं है. अगर आप इस iPhone 11 को सही ऑफ़र और डील के साथ खरीदते हैं तो इस पर भारी बचत कर सकते हैं और ऐसा करके आप iPhone 11 को सिर्फ 23,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट ने iPhone 11 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अधिकतम 17500 रुपये तक का छूट दिया है. एक्सचेंज ऑफर के साथ आईफोन लवर सिर्फ 23,490 रुपये के पेमेंट में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने चुनिंदा बैंक के लिए 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की है. ऑनलाइन कस्टमर Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5% अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ iPhone 11 की बिक्री जारी है.
(Article : Priya Pathak)