scorecardresearch

iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPhone 12 Launch Event 2020: एप्पल ने बुधवार को चार iPhone 12 के मॉडल लॉन्च किए हैं.

Apple iPhone 12 Launch Event 2020: एप्पल ने बुधवार को चार iPhone 12 के मॉडल लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Apple iPhone 12 Launch Event 2020 iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max launched know price specifications camera features

एप्पल ने बुधवार को चार iPhone 12 के मॉडल लॉन्च किए हैं.

iPhone 12 Launched: एप्पल ने बुधवार को चार iPhone 12 के मॉडल लॉन्च किए हैं. इनमें iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. iPhone 12 and iPhone 12 mini 64GB, 128GB और 256GB मॉडल में उपलब्ध होंगे. भारतीय बाजार में iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है जबकि iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है. वहीं, .iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 128GB, 256GB, and 512GB मॉडल में आएंगे. iPhone 12 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,29,000 रुपये से शुरू है.

iPhone 12- स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 OLED डिस्प्ले के साथ आता है और iPhone 12 सीरीज 5G को सपोर्ट करती है. सभी स्मार्टफोन्स में iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसके साथ A14 Bionic SoC प्रोसेसर मौजूद है. iPhone 12 में दो 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर मौजूद हैं. एप्पल ने आईफोन में नई MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड भी दिया है. यह 15W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

iPhone 12 mini- स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

iPhone 12 mini में 5.4 इंच का डिस्प्ले, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 बायोनिक SoC प्रोसेसर, 5G सपोर्ट है. फोन में समान कैमरा और डिजाइन है. एप्पल ने कहा कि iPhone 12 और इसमें एक बड़ा अंतर केवल साइज का है. यह 4.7 इंच के iPhone 7 जैसे आईफोन से छोटा और हल्का है. इसमें बड़ा और बेहतर डिस्प्ले भी मिलता है.

Jio डाउनलोड स्पीड में 19.3 mbps के साथ अव्वल, अपलोड स्पीड में Vodafone ने बाजी मारी

iPhone 12 Pro- स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले और iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. iPhone 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलिफोटो लेंस मौजूद है.

iPhone 12 Pro Max में बेहतर कैमरा सेटअप है जिसमें टेलिफोटो कैमरा से 2.5x ऑप्टिकल जूम किया जा सकता है. इसके साथ बेहतर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. iPhone 12 Pro सीरीज में HDR वीडियो रिकॉर्डिंग और Dolby Vision HDR का भी सपोर्ट है. फोन में 5G सपोर्ट है.

Apple Iphone Apple Inc