/financial-express-hindi/media/post_banners/2a1x3NhngaV1rBKbpiFv.jpg)
एप्पल अपने iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 सीरीज में सबसे किफायती मॉडल iPhone 12 Mini के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू कर रहा है.
एप्पल अपने iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 सीरीज में सबसे किफायती मॉडल iPhone 12 Mini के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू कर रहा है. जो ग्राहक इन दोनों फोन को खरीदना चाहते हैं, वे भारत के साथ 50 दूसरे देशों में इसको ऑर्डर कर सकेंगे. भारत में इसकी प्री-बुकिंग शाम साढ़े 6 बजे शुरू होगी. पिछले महीने एप्पल ने iPhone 12 और iPhone 12 Pro की सेल शुरू की थी. वहीं, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini की बिक्री 13 नवंबर से शुरू होगी.
HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर
यूजर्स को iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini को प्री-ऑर्डर करते समय HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई के जरिए भुगतान करने पर क्रमश: 5,000 रुपये और 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. चुनिंदा स्टोर से खरीदने पर और HDFC कार्ड्स के साथ नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर भी 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्कउंट ले सकते हैं.
एप्पल ने पिछले महीने चार iPhone 12 के मॉडल लॉन्च किए हैं. इनमें iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. iPhone 12 mini 64GB, 128GB और 256GB मॉडल में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है. वहीं, iPhone 12 Pro Max 128GB, 256GB, and 512GB मॉडल में उपलब्ध है. iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,29,000 रुपये से शुरू है.
दिवाली 2020: WhatsApp पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें स्टीकर्स, खुद भी बना सकते हैं स्पेशल पैक
स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 12 mini में 5.4 इंच का डिस्प्ले, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 बायोनिक SoC प्रोसेसर, 5G सपोर्ट है. फोन में समान कैमरा और डिजाइन है. एप्पल ने कहा कि iPhone 12 और इसमें एक बड़ा अंतर केवल साइज का है. यह 4.7 इंच के iPhone 7 जैसे आईफोन से छोटा और हल्का है. इसमें बड़ा और बेहतर डिस्प्ले भी मिलता है.
iPhone 12 Pro Max में बेहतर कैमरा सेटअप है जिसमें टेलिफोटो कैमरा से 2.5x ऑप्टिकल जूम किया जा सकता है. इसके साथ बेहतर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. iPhone 12 Pro सीरीज में HDR वीडियो रिकॉर्डिंग और Dolby Vision HDR का भी सपोर्ट है. फोन में 5G सपोर्ट है.