scorecardresearch

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming: लॉन्च होने वाले हैं आईफोन 14 समेत कई नए डिवाइस, ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट

Apple Far Out 2022: Apple इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम Apple.com, Apple के YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

Apple Far Out 2022: Apple इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम Apple.com, Apple के YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming

Apple iPhone 14 launch event live streaming: Apple के एनुअल इवेंट का इंतजार आखिरकार आज खत्म होने वाला है.

Apple iPhone 14 launch event live streaming: Apple के एनुअल इवेंट का इंतजार आखिरकार आज खत्म होने वाला है. अब से कुछ घंटों में Apple अपने क्यूपर्टिनो-कैंपस (Cupertino-campus) में अपना Far Out इवेंट आयोजित करेगा. उम्मीद है इस इवेंट में कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से नए iPhones, नए Apple वॉच और Airpods Pro 2 सहित कुछ बड़ी घोषणाएं करेगी. दो साल की महामारी के बाद Apple कंपनी के क्यूपर्टिनो कैंपस में स्टीव जॉब्स थिएटर में एक इन-पर्सन इवेंट आयोजित करेगा. यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.

Realme C33: 50MP कैमरे और एंड्रॉयड 12 से लैस है रियलमी का नया बजट फोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

Apple Far Out इवेंट ऐसे देख सकेंगे लाइव

Advertisment

यह Apple का इस साल का तीसरा लाइव इवेंट होगा. इस इवेंट में सीमित संख्या में ही लोग शामिल होंगे. इवेंट का ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा. कंपनी ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए चुनिंदा मीडिया मेंबर्स को आमंत्रित किया है. हालांकि, हर कोई इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकता है. Apple इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम Apple.com, Apple के YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

Upcoming Smartphones in September 2022: सितंबर में लॉन्च होंगे iPhone 14 से लेकर Redmi 11 Prime तक बेहतरीन स्मार्टफोन, क्या है इनमें खास

क्या है उम्मीदें

कहा जा रहा है कि Apple इस साल कई नए डिवाइस लॉन्च करेगा. कंपनी आज चार नए आईफोन पेश कर सकती है- 6.1 इंच का iPhone 14, 6.7 इंच का iPhone 14, 6.1 इंच का iPhone 14 Pro और 6.7 iPhone 14 Pro max. इस साल प्रो मॉडल को एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि कंपनी आईफोन मिनी को खत्म कर देगी और इस बार बड़े फोन पर ध्यान देगी. नई iPhone 14 सीरीज में बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरे और Apple की नेक्स्ट-जनरेशन A16 चिप के साथ आने की उम्मीद है. ये फीचर्स केवल प्रीमियम मॉडल में दिए जा सकते हैं.

साथ ही, Apple तीन नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकता है और अपने 2019 में लॉन्च किए गए Airpods Pro में अपग्रेड कर सकता है. वॉच 8 सीरीज़ में एक rugged प्रो वैरिएंट होने की उम्मीद है जो हाइकर्स और बाइकर्स जैसे बड़े खेल प्रेमियों के लिए होगा. इसके अलावा, ऐप्पल वॉच प्रो मॉडल के एक बेहतर डिजाइन और ज्यादा कीमत के साथ आने की उम्मीद है. Apple के नए वायरलेस ईयरबड्स- जिन्हें Airpods Pro 2 कहा जाता है, भी आज पेश किए जाएंगे. इनके नए डिज़ाइन और बेहतर नॉइस-कैंसलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने की उम्मीद है.

Apple Apple Iphone Technology News Apple Inc Apple Ipad Apple Iwatch