/financial-express-hindi/media/post_banners/EbN1YxQPkkYPLN6O56wG.webp)
कंपनी अपने iPhone 14 Series, Watch 8 Series से लेकर कई डिवाइस पेश कर सकती है.
iPhone 14, iPhone 14 Pro, AirPods Pro 2, Apple Watch Series 8 launch live updates: कुछ ही देर में क्यूपर्टिनो-कैंपस (Cupertino-campus) से Apple का Far Out इवेंट शुरू होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपने iPhone 14 Series, Watch 8 Series से लेकर कई डिवाइस पेश कर सकती है. इसके साथ ही, उम्मीद है कि आज नेक्स्ट जनरेशन AirPods Pro से भी पर्दा हटेगा. Apple का लाइवस्ट्रीम रात 10.30 बजे से शुरू होने वाला है. इस Far Out इवेंट को Apple की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा.
Apple iPhone 14 Launch: ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट
यह Apple का इस साल का तीसरा लाइव इवेंट होगा. इस इवेंट में सीमित संख्या में ही लोग शामिल होंगे. इवेंट का ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा. कंपनी ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए चुनिंदा मीडिया मेंबर्स को आमंत्रित किया है. हालांकि, हर कोई इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकता है. Apple इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम Apple.com, Apple के YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.
Here and wow. Watch a special #AppleEvent today at 10 a.m. PT.
— Apple (@Apple) September 7, 2022
- 21:16 (IST) 07 Sep 2022लीक फोटो
Apple ने अभी तक आधिकारिक तौर पर iPhone 14 का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में वेब पर कई लीक और रेंडर सामने आए हैं. यहाँ उनमें से कुछ पर एक नज़र डालते है.
- 21:15 (IST) 07 Sep 2022लीक फोटो
Apple ने अभी तक आधिकारिक तौर पर iPhone 14 का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में वेब पर कई लीक और रेंडर सामने आए हैं. यहाँ उनमें से कुछ पर एक नज़र डालते है.
- 21:10 (IST) 07 Sep 2022Apple iPhone 14 Pro: 35W फास्ट चार्जिंग
जहां Xiaomi और Realme कुछ मामलों में 120W और 150W चार्जिंग की पेशकश कर रहे हैं, वहीं Apple के iPhones को 20W तक सीमित कर दिया गया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि iPhone 14 Pro 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. बेशक, Apple चार्जर को बॉक्स में शिप नहीं करेगा. लेकिन, उम्मीद है कि कम से कम, नए iPhones बहुत तेजी से चार्ज होंगे.
- 21:01 (IST) 07 Sep 2022Apple Watch SE line-up को किया जा सकता है अपडेट
ऐप्पल वॉच प्रो और ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 के साथ, ऐप्पल सेकंड जनरेशन के मॉडल के साथ किफायती ऐप्पल वॉच एसई लाइन-अप को भी अपडेट कर सकता है. वहीं, Apple Watch Series 3 को बंद किया जा सकता है.
- 20:59 (IST) 07 Sep 2022एप्पल वॉच प्रो
आज के ऐप्पल इवेंट में एक नए ऐप्पल वॉच मॉडल को भी पेश किया जा सकता है, जिसे ऐप्पल वॉच प्रो कहा जाएगा. ऐप्पल वॉच प्रो सामान्य रूप से अधिक नियमित एप्पल वॉच सीरीज़ 8 से अलग होगा, जिसे आज लॉन्च होने की उम्मीद है. यह खास तौर पर एथलीटों और खेल प्रेमियों के लिए होगा.
- 20:55 (IST) 07 Sep 2022Apple Watch 8 सीरीज
Apple की वॉच सीरीज़ 8 की बात करें तो उम्मीद है कि यह सीरीज़ 7 के समान डिज़ाइन के साथ जारी रहेगा, हालांकि यह एक नए बॉडी टेम्परेचर सेंसर को सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा, ऐप्पल के एयरपॉड्स प्रो 2 को भी अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. AirPods Pro को मूल रूप से अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था.
- 20:50 (IST) 07 Sep 2022आईफोन 14 सीरीज में होंगी ये खूबियां
IPhone 14 और iPhone 14 Plus में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, Apple के iPhone मिनी लाइनअप को खत्म किए जाने की उम्मीद है. iPhone 14 सीरीज में पुराना A15 प्रोसेसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा. iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भी पुराना नॉच जारी रहेगा.
- 20:49 (IST) 07 Sep 2022आईफोन 14 सीरीज में होंगे चार वैरिएंट
IPhone लवर आईफोन 14 सीरीज का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Apple iPhone 14 सीरीज के इस बार चार वेरिएंट होंगे. जिसमें वैनिला आईफोन 14 के साथ आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं. इसमें नई A16 चिप और नए कैमरे दिए जा सकते हैं, साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद भी की जा रही है.