/financial-express-hindi/media/post_banners/OjqLGHqrALa88TjKa5id.jpg)
Flipkart apparently delivered iPhone 14 to customer who ordered iPhone 13
Apple iPhone 14 Pro to Watch Ultra to AirPods Pro: Apple ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जिनमें नए iPhone 14 सीरीज, Apple वॉच सीरीज़ 8, नई वॉच अल्ट्रा और एयरपॉड्स प्रो 2 शामिल हैं. ज्यादातर प्रोडक्ट्स 9 सितंबर को शाम 5.30 बजे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, इनकी बिक्री की तारीख अलग-अलग रेंज में अलग-अलग होगी. आइए जानते हैं कि Apple के iPhone 14, iPhone 14 Pro सीरीज, Apple वॉच और AirPods 2 प्रोडक्ट्स की कीमत कितनी रखी गई है. इसके साथ ही, हम यहां यह भी बताएंगे कि आप इन्हें कब से खरीद सकेंगे.
Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus: भारत में कीमत और सेल डेट
iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो रही है और कल से प्री-ऑर्डर शुरू हो रहे हैं, वहीं iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. IPhone 14 की शुरुआती कीमत पिछले साल iPhone 13 के समान 128GB वर्जन के लिए 79,900 रुपये है. 256GB ऑप्शन की कीमत 89,900 रुपये होगी, जबकि 512GB की कीमत 109,900 रुपये होगी. आईफोन 14 प्लस की कीमत 128GB के लिए 89,900 रुपये, 256GB के लिए 99,900 रुपये और 512GB के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू होगा.
Apple iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max: भारत में कीमत और सेल डेट
Apple iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होगी. यह पिछले साल के iPhone 13 Pro की कीमत से 10,000 रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत मूल रूप से 1,19,900 रुपये थी. यह कीमत बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. IPhone 14 Pro के 256GB वर्ज़न की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB विकल्प की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है. Apple की iPhone 14 Pro सीरीज़ 9 सितंबर को शाम 5.30 बजे प्री-ऑर्डर के लिए खुलेगी और बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uEHxBDU2FVztnnRla0A7.jpg)
IPhone 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इसके बेस 128GB स्टोरेज के लिए शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है. यह भी पिछले iPhone 13 Pro Max से 10,000 रुपये ज्यादा है. अन्य वेरिएंट की कीमत: 256GB-1,49,900 रुपये, 512GB-1,69,900 रुपये और 1TB-1,89,900 रुपये है. इस बीच, Apple ने iPhone 13 और iPhone 13 mini की कीमतों में कटौती की है. आईफोन 13 मिनी की कीमत अब 64,900 रुपये और आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होगी. iPhone 12 को अब 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Apple Watch Series 8: भारत में कीमत और सेल डेट
Apple वॉच सीरीज़ की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो रही है और यह आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. सीरीज 8 के 41mm वर्ज़न की कीमत केवल जीपीएस वाले वर्जन के लिए 45,900 रुपये होगी. इस साइज के GPS+ सेल्युलर विकल्प की कीमत 55,900 रुपये होगी. 45mm विकल्प की कीमत केवल जीपीएस के लिए 48,900 रुपये और जीपीएस + सेलुलर की कीमत 58,900 रुपये होगी. स्टेनलेस स्टील केस वाली एपल वॉच और मिलानीज लूप बैंड की कीमत 79,900 रुपये है जबकि रेगुलर स्पोर्ट्स बैंड वाले स्टेनलेस स्टील वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये है. इस सेगमेंट में, 45mm साइज के वर्जन में स्टेनलेस स्टील के साथ 5000 रुपये अतिरिक्त और मिलानीज लूप वैरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है. 45mm स्पोर्ट्स बैंड वर्जन की कीमत 79,900 रुपये है.
Apple Watch Ultra: भारत में कीमत और सेल डेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/k8Q5MG1UQ5XVhXL8bJ1n.jpg)
Apple वॉच अल्ट्रा केवल एक साइज में आता है: 49mm. सभी वेरिएंट में GPS+ सेल्युलर कनेक्टिविटी सपोर्ट शामिल है. एपल वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,900 रुपये है. यह 23 सितंबर से स्टोर और ऑनलाइन में उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं.
Apple Watch SE: भारत में कीमत और सेल डेट
Apple वॉच एसई आज ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध है और यह 40mm और 44mm साइज ऑप्शन में आता है. बेस 40mm केवल GPS के लिए 29,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि सेल्युलर वर्जन की कीमत 34,900 रुपये है. 44mm में Apple Watch SE 2 32,900 रुपये से शुरू होता है और GPS + सेल्युलर की कीमत 37,900 रुपये होगी.
Apple AirPods Pro 2: भारत में कीमत, सेल डेट
AirPods Pro (सेकंड जनरेशन) की कीमत 26,900 रुपये से शुरू होती है. इनके लिए बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी, हालांकि प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे. इस बीच, लाइटनिंग चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स (थर्ड जनरेशन) अब 19,900 रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि MagSafe चार्जिंग केस विकल्प की कीमत 20,900 रुपये होगी.