scorecardresearch

Apple iPhone 14 launch: आईफोन 14 लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, 7 सितंबर को उठ सकता है पर्दा

Apple iPhone 14 में पहली बार स्टैंडर्ड मॉडल में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, iPhone 14 Pro में होंगे और भी कई बड़े बदलाव

Apple iPhone 14 में पहली बार स्टैंडर्ड मॉडल में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, iPhone 14 Pro में होंगे और भी कई बड़े बदलाव

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
apple new phone

एपल iPhone 14 की बैटरी लाइफ बेहतर होगी.

Apple to launch iPhone 14 : एपल का आईफोन 14 (Apple iPhone 14) अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी 7 सितंबर को एक खास इवेंट में इससे पर्दा उठा सकती है. एपल कंपनी की कुल बिक्री में करीब पचास फीसदी योगदान आईफोन का ही होता रहा है. सूत्रों के मुताबिक iPhone 14 के साथ ही कंपनी कई प्रोडक्ट्स के लॉन्च का सिलसिला शुरू करेगी, जिसमें नए मैक (Mac) लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर, एपल वॉच (Apple Watch) और आईपैड (iPad) की अलग-अलग कीमत वाली पूरी रेंज शामिल है.

एपल आईफोन 14 का स्टैंडर्ड मॉडल काफी हद तक iPhone 13 से मिलता-जुलता होगा. हालांकि कंपनी इसके 5.4 इंच के मिनी स्क्रीन वर्जन को बंद करके 6.7 इंच स्क्रीन वाला मॉडल लॉन्च करेगी. ऐसा पहली बार होगा जब एपल अपने किसी नॉन-प्रो मॉडल में इतनी बड़ी स्क्रीन मुहैया कराएगी.  iPhone 14 Pro सीरीज के फोन्स में कंपनी और भी बड़े बदलाव करने जा रही है. iPhone 14 Pro में फ्रंट कैमरे में अब वो कट-आउट एरिया नहीं होगा, जिसे नॉच (notch) कहते हैं. उसकी जगह पर अब एक गोल सूराख (pill-shaped hole) होगा, जो फेस आईडी सेंसर (Face ID Sensor) से जुड़ा होगा. उसके साथ ही एक पंच साइज होल कैमरे के लिए भी होगा. इस बदलाव की वजह से यूजर्स को पहले से ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिल जाएगा.

Advertisment

YouTube Channels Blocked: सरकार ने ब्लॉक किए 8 यूट्यूब चैनल, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई

इसके अलावा कंपनी iPhone 14 Pro फोन में पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट चिप लगाने जा रही है. हालांकि iPhone 14 के स्टैंडर्ड मॉडल में वही  A15 चिप लगाई जाएगी, जो अब तक iPhone 13 में इस्तेमाल होती रही है. iPhone 14 Pro में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सिस्टम में होने जा रहा है, जो अब पहले के मुकाबले बड़ा दिखेगा. प्रो मॉडल में 48 मेगा पिक्सल वाला वाइड-एंगल कैमरा लेंस होगा, जिसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो सेंसर भी लगा होगा. एपल अपने इस नए आईफोन मॉडल की वीडियो रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाने और बैटरी लाइफ को बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है.

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

ब्लूमबर्ग के मुताबिक सितंबर महीने में आयोजित होने वाले एपल के इवेंट iPhone 14 को लॉन्च किया जा सकता है और 16 सितंबर से बाजार में नया iPhone 14 बिकना शुरू हो जाएगा. इस फोन की कीमत 65 हजार रुपये से 75 हजार रुपये रखे जाने की उम्मीद है. एपल की प्रवक्ता ने इस इवेंट की टाइमिंग के बारे में सीधे तौर पर कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया. इस इवेंट में अभी कई हफ्ते बाकी हैं, लिहाजा कंपनी की तरफ से योजना में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है, लेकिन आम तौर पर एपल अपने नए आईफोन सितंबर के पहले सप्ताह में ही लॉन्च करती रही है.

Apple Apple Iphone Apple Inc Mobile Phones Smartphones