scorecardresearch

Apple iPhone 14 पर मिलेगा 8000 रुपये तक डिस्काउंट, AirPods Pro 2 पर 2500 रुपये का कैशबैक, चेक करें डिटेल

रेडिंगटन ने Apple के लेटेस्ट आइफोन 14 सीरीज पर 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लेटेस्ट इयरबड पर 2,500 रुपये कैशबैक देने का एलान किया है.

रेडिंगटन ने Apple के लेटेस्ट आइफोन 14 सीरीज पर 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लेटेस्ट इयरबड पर 2,500 रुपये कैशबैक देने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhone 14 पर मिलेगा 8000 रुपये तक डिस्काउंट, AirPods Pro 2 पर 2500 रुपये का कैशबैक, चेक करें डिटेल

Apple के iPhone 14 Pro Max 128GB स्टोरेज वैरिएंट आईफोन की कीमत 1,39,900 रुपये है.

एपल (Apple) के आईफोन और इयरबड लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश में एपल के प्रोडक्ट की रीसेलिंग करने वाली जानी मानी कंपनी रेडिंगटन (Redington) ने आइफोन 14 के सीरीज पर 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लेटेस्ट इयरबड पर 2,500 रुपये कैशबैक देने का एलान किया है. एपल के सामानों पर ऑफर दिए जाने से जुड़ी जानकारी की पुष्टि रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड ने की है. डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को रेडिंगटन के रिटेल स्टोर से शॉपिंग करनी होगी. Apple के इन सभी iPhone सीरीज फोन की प्री-आर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरु हो चुकी है.

रेडिंगटन द्वारा एपल के आईफोन 14 के इन सीरीज- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर अधिकतम आठ हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए इयरबड के लेटेस्ट वर्जन AirPods Pro 2 पर 2,500 रुपये कैशबैक की पेशकश की है.

Advertisment

ट्रायल रन में वंदे भारत ट्रेन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 52 सेकंड में भरी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

ऐसे मिलेगी 8,000 रुपये तक की छूट

दरअसल HDFC Bank को रेडिंगटन ने पार्टनर बनाया है. ग्राहकों को एपल के हाल ही लॉन्च हुए लेटेस्ट आईफोन 14 सीरीज पर ऑफर के लिए HDFC Bank के कार्ड्स व अन्य की मदद लेनी होगी. ग्राहकों को रेडिंगटन रिटेल स्टोर से एपल के iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के हर एक फोन की खरीदारी पर 4,000 रुपये कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 14 Plus फोन की खरीदारी पर पांच-पांच हजार रुपये का कैशबैक का लाभ मिलेगा. ग्राहकों को 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. अगर कोई ग्राहक नए फोन की खरीदारी करते समय एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करता है तभी इस छूट का लाभ पा सकेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी रेडिंगटन के रिटेल स्टोर पर संपर्क किया जा सकता है.

लेटेस्ट आईफोन की ये है कीमत

बीते बुधवार 7 सितंबर 2022 को कंपनी ने अपने फॉर ऑउट इवेंट में Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max को लॉन्च किया था. यह फोन 48MP कैमरा, आलवेज-ऑन डिस्प्ले, क्रेश डिटेक्शन और तमाम फीचर से लैस है. Apple के iPhone 14 Pro Max 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है. जबकि इसी फोन के 256GB वैरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है., 512GB वैरिएंट 1,69,900 रुपये और 1TB वैरिएंट 1,89,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वही iPhone 14 Pro 128GB स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरु है. इस आईफोन 256GB वैरिएंट 1,39,900 रुपये है. 512BGB वैरिएंट के लिए 1,59,900 रुपये और iPhone 14 Pro 1TB वैरिएंट के लिए 1,79,900 रुपये चुकाना होगा.

Tata Group Deal : iPhone बनाने वाले क्लब में शामिल होगा टाटा ग्रुप, फाइनल राउंड में है डील

यहां से कर सकेंगे खरीदारी

एपल के iPhone 14 और iPhone 14 Pro आईफोन 5 कलर में उपलब्ध कराए जाएंगे- मिडनाइट (midnight), स्टारलाइट (starlight), ब्लू (blue), पर्पल (purple) और प्रोडक्ट-रेड (PRODUCT-RED). और iPhone 14 Pro व iPhone 14 Pro Max आईफोन 4 कलर में उपलब्ध होंगे- स्पार्क ब्लैक (space black), सिल्वर (silver), गोल्ड (gold) और डीप पर्पल (deep purple). Apple का iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max आइफोन 16 सितंबर से उपलब्ध होगा और आइफोन 14 सीरीज का iPhone 14 Plus फोन 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. Apple के सभी लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज के फोन की खरीदारी Redington के रिटेल स्टोर से की जा सकेगी. पूरे देश में 4000 से अधिक रेडिंगटन के रिटेलर स्टोर मौजूद हैं.

(Article : Malvika Chawla)

Apple Apple Iphone