scorecardresearch

iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू, चुनिंदा कार्ड पर 6000 रुपये तक बचत का मौका

Apple iPhone 15: ऐपल की ओर से बैंक ऑफर के तहत iPhone 15 सीरीज हैंडसेट पर 6000 रुपये तक बचाने का मौका है.

Apple iPhone 15: ऐपल की ओर से बैंक ऑफर के तहत iPhone 15 सीरीज हैंडसेट पर 6000 रुपये तक बचाने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhone 15

Apple iPhone 15 ,सीरीज के बेस वेरिएंट (128GB) की कीमत 79,999 रुपये से शुरु है. (Express Photo)

Apple iPhone 15 now available at Apple Saket, Apple BKC, and select partners:  ऐपल (Apple) ने हाल ही में अपने एन्युअल इवेंट में iPhone 15 सीरीज लॉन्च किया. भारतीय समय के अनुसार 12 सितंबर 2023 की रात लॉन्च के बाद 15 सितंबर की शाम से प्री-ऑर्डर शुरू हो गया. आज यानी शुक्रवार 22 सितंबर से iPhone 15 सीरीज के सभी हैंडसेट की बिक्री शुरू हो चुकी है. iPhone 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max ऐपल के हैंडसेट शामिल है. खरीदारों के लिए ये सभी लेटेस्ट आईफोन दिल्ली और मुंबई में ऐपल स्टोर (ऑफलाइन) उपलब्ध हैं. इसके अलावा नया आईफोन ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल पार्टनर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमतें

वेरिएंट/मॉडलiPhone 15iPhone 15 PlusiPhone 15 ProiPhone 15 Pro Max
128GB79,900 रुपये 89,900 रुपये1,34,900 रुपये--
256GB89,900 रुपये99,900 रुपये1,44,900 रुपये1,59,900 रुपये
512GB1,09,900 रुपये1,19,900 रुपये1,64,900 रुपये 1,79,900 रुपये
1TB----1,84,900 रुपये1,99,900 रुपये
Advertisment

कीमत की बात करें तो पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज के हैंडसेट- iPhone 14 और iPhone 14 Plus के बराबर कीमत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus आते हैं. इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max महंगे हैं. ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स (Apple iPhone 15 Pro Max) अब तक का सबसे महंगा आईफोन है, इसके 1TB वेरिएंट की कीमत 1,99,999 रुपये है.

Also Read: टाटा नेक्सॉन या महिंद्रा XUV400, कौन सी ई-कार है बेहतर? कीमत, रेंज और फीचर देखकर करें फैसला

iPhone 15 सीरीज पर चुनिंदा बैंक कार्डधारकों के लिए ऑफर

ऐपल की ओर से बैंक ऑफर के तहत iPhone 15 सीरीज हैंडसेट पर 6000 रुपये तक बचाने का मौका है. चुनिंदा बैंक कार्डधारक आईफोन 15 प्रो, आईफोन प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max) पर 6000 रुपये का डिस्काउंट और आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस (iPhone 14, iPhone 14 Plus) पर 5000 रुपये की छूट के साथ 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ बड़ी बचत कर सकते हैं.

ऐपल अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज पर दिल्ली में साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, मुंबई के ऐपल स्टोर BKC में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर पर चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए 6,000 रुपये तक छूट दे रहा है. इसके अलावा ट्रेड-इन ऑफर ( trade-in offer) भी उपलब्ध है जो कीमत को और भी कम कर देता है.

iPhone 15 सीरीज पर जियो दे रहा ये ऑफर

जियो (Jio) ने एक ऑफर भी पेश किया है जहां टेलीकॉम कंपनी 2,394 रुपये तक का कॉम्पलीमेंटरी बेनिफिट (complimentary benefits) दे रही है जो 6 महीने के लिए लगभग 399 रुपये के प्लान के बराबर है. यह केवल 22 सितंबर से रिलायंस रिटेल, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन या जियोमार्ट पर लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज की खरीद पर लागू है. बता दें कि ज़ोमैटो ने ऐपल प्रीमियम रिसेलर यूनिकॉर्न (Apple premium reseller Unicorn) के साथ साझेदारी की और मुंबई, दिल्ली-NCR और पुणे में घर-घर तक आईफोन 15 सीरीज पहुंचा रहा है.

Apple Apple Iphone Apple Inc