/financial-express-hindi/media/post_banners/XWJGCkfL6kF8nJabUlRy.jpg)
Apple iPhones 5G support in India: अब भारत में भी आईफोन यूजर Jio और Airtel की 5G सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
Apple iPhones 5G support in India : अगर ऐपल का आईफोन और आईपैड इस्तेमाल करते हैं और अपने इस डिवाइस में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 5G सेवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐपल ने आज आईफोन के लिए नया iOS 16.2 का अपडेट रोलऑउट कर दिया है. साथ ही कंपनी ने iPad के लिए भी iPadOS 16.2 का अपडेट रोल ऑउट किया है. ऐपल ने संबंधित ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट दुनियाभर में जारी किया है. अब भारत में भी आईफोन यूजर Jio और Airtel की 5G सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
ऐपल डिवाइस में iOS 16.2 अपडेट इनस्टाल कर आईफोन यूजर फ्रीफार्म ऐप से लेकर एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड- एडवांस डाटा प्रोटेक्शन, ऐपल म्यूजिक सिंग कराओके मोड जैसे तमाम नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है. नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने पर आईफोन 14 प्रो एक्सक्लूसिव में ऑलवेज-ऑन सेटिंग्स और ढेर सारे फीचर का अपग्रेड देखने को मिल सकता है. भारत में भी आईफोन यूजर्स के लिए iOS 16.2 अपडेट कुछ खास लेकर आया है. अब तक 5G सर्विस का सपोर्ट पाने के लिए जो आईफोन यूजर इंतजार कर रहे थे उन्हें इस अपडेट से 5G कनेक्विविटी का सपोर्ट मिल सकेगा.
भारत के आईफोन यूजर्स को मिल गया 5G कनेक्शन का एक्सेस
आईफोन 12 और उससे ऊपर के सभी मॉडल तकनीकी रूप से 5G कनेक्विविटी के सपोर्ट के लिए तैयार हैं. कंपनी को भारत में बिकने वाले आइफोन के लिए 5G सपोर्ट वाला अपडेट पेश करना बेहद जरूरी हो चला था. तभी यहां के आईफोन यूजर देश में एयरटेल और जियो जैसे टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पेश किए जा रहे नेटवर्क के साथ जुड़ सकते हैं और 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपडेट को पूरी तरह से टेस्टिंग के बाद ही रोल आउट किया जाना था, जो कि ऐपल पिछले कुछ महीनों से कर रहा है.
इसी साल अक्टूबर के महीने में ऐपल ने कहा था कि आईफोन यूजर को बेहतर क्वालिटी और परफार्मेंस देने के लिए कंपनी नेटवर्क वैलिडेशन और टेस्टिंग कर रही है. उस दौरान कंपनी ने बताया कि जल्द ही ये काम पूरा हो जाने के बाद हम आईफोन यूजर्स को बेहतरीन 5G सेवा देने के लिए भारत में अपने कैरियर पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ 5G सेवा देने के लिए भारत में अपने कैरियर पार्टनर के साथ काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने कहा था कि आईफोन में 5G कनेक्टिविटी एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इनेबल किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि इसी साल दिसंबर के महीने में आईफोन यूजर्स के लिए ये अपडेट रोल आउट किया जाएगा.
Indian Economy: वित्त वर्ष 2023 में 7% रह सकती है भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ, नहीं बदला ADB का अनुमान
आज 14 दिसंबर से भारत में सभी 5G-इनेबल आईफोन में आधिकारिक तौर पर एयरटेल और जियो यूजर 5G नेटवर्क के साथ जुड़ सकते हैं और इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि कुछ एक मामलों में Jio True 5G का इस्तेमाल करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों से रिक्वेस्ट की जरूरत होगी. अगर आप उन शहरों में रह रहे हैं जहां 5G सेवा शुरू हो चुकी हैं, तो एयरटेल के 5G नेटवर्क से कनेक्ट होना जियो की तुलना में थोड़ा आसान है.
आईफोन में ऐसे मिलेगा 5G सर्विस का सपोर्ट
अपने आईफोन में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट पाने के लिए सबसे पहले आपको ऐपल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 16.2 अपडेट डाउनलोड करना होगा और उसे इंस्टॉल करना होगा. iOS 16.2 अपडेट के लिए आप अपने आईफोन के जनरल सेटिंग्स पर जाएं और फिर चेक करें कि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध है या नहीं. इस अपडेट की स्टोरेज साइज करीब 1.29GB है. बीटा टेस्टर के मामले में इस नए अपडेट की साइज कम भी हो सकती है. एक बार लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद इन स्टेप Mobile Data > Mobile Data Options > Voice & Data > select 5G auto/on का पालनकर आश्वस्त हो लें कि 5G नेटवर्क का एक्सेस ऑन है. और फिर आप 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की हैं कि दिल्ली में एयरटेल यूजर अपने आईफोन डिवाइस में 5G नेटवर्क के साथ काम कर सकते हैं.
भारत में 5G सपोर्ट वाले आईफोन की देंखे पूरी लिस्ट
भारत में किस मॉडल के आईफोन में एयरटेल और जियो की 5G सेवा का सपोर्ट मिल रहा है. उसकी यहां पूरी लिस्ट साझा की गई है.
- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max
- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max
- iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max
- iPhone SE 3 (2022)
(Article : Saurabh Singh)