/financial-express-hindi/media/post_banners/DaO6ULni9sQKn3KPRBPc.jpg)
5 नैनोमीटर प्रॉसेस टेक पर आधारित एम1 पहली चिप है.
मोबाइल (iPhone) और टैब (iPad) मार्केट पर कब्जे के बाद अब दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल (Apple) ने लैपटॉप और डेस्कटॉप मार्केट पर भी कब्जा जमाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. दिग्गज तकनीकी कंपनी ने पहली बार अपने मैक के लिए M1 चिप तैयार किया है. एप्पल का दावा है कि इस चिप के जरिए उनके सिस्टम की परफॉर्मेंस बहुत अधिक हो जाएगी और पावर एफिशिएंसी भी बढ़ जाएगी मतलब कि M1 चिप वाले मैकबुक की बैटरी बहुत देर तक चलेगी. कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार बैट्री फुल चार्ज करने के बाद 20 घंटे तक मूवी देख सकेंगे.
5 नैनोमीटर प्रॉसेस टेक पर आधारित पहली चिप
अभी तक मैक में प्रोसेसर, सिक्योरिटी और मेमोरी के लिए मैक में कई चिप का प्रयोग होता था जबकि अब एम1 चिप के जरिए यह सिर्फ एक चिप के जरिए हो सकेगा. एप्पल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह दुनिया का पहला पर्सनल कंप्यूटर चिप होगा जिसे 5 नैनोमीटर प्रॉसेस टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार किया गया है. और इस एक एम1 चिप में 1600 करोड़ ट्रांजिस्टर हैं.
सीपीयू की दोगुनी स्पीड
कोई लैपटॉप या डेस्कटॉप कितना बेहतर परफॉर्मेंस वाला है, यह इस पर निर्भर करता है कि उसकी सीपीयू की परफॉर्मेस क्या है. एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि महज 10 वॉट पर एम1 चिप कम से कम ऊर्जा खपत में अन्य लैपटॉप के लेटेस्ट चिप से दोगुना तेज परफॉर्मेस वाला है. यह 25 फीसदी तक की ऊर्जा बचत भी करेगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LmZSx2l0pyMoRNlPTGW8.jpg)
कम बैट्री खपत में 4 गुना तेज वीडियो प्रोसेसिंग
एप्पल का दावा है कि इस चिप के कारण मैकबुक पर वीडियो प्रोसेसिंग की स्पीड 3.9 गुना और इमेज प्रोसेसिंग 7.1 गुना तेज हो जाएगी. इस चिप के कारण मैकबुक की परफॉर्मेस 3.5 गुना बढ़ जाएगी. चिप में लगी 8 कोर सीपीयू अब तक की सबसे अधिक परफॉरमेंस वाली है. इसके जरिए कम से कम बैट्री खपत में अपने कार्य पूरे किए जा सकते हैं.
एक तिहाई बिजली में दोगुनी ग्राफिक्स स्पीड
ग्राफिक्स की बात करें तो आमतौर पर कंप्यूटर में एक डिस्क्रीट चिप के जरिए बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस मिलता है लेकिन यह ऊर्जा की बहुत खपत करता है. एम1 चिप के जरिए न सिर्फ बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस मिलेगा बल्कि यह बिजली की खपत भी कम करेगा. कंपनी का दावे के मुताबिक पर्सनल कंप्यूटर के लिए यह दुनिया का सबसे तेज इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक तिहाई बिजली खपत पर ही एम1 दोगुनी ग्राफिक्स स्पीड पर काम कर सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IHzlSfVWByCvsEto5f0m.jpg)
20 घंटे तक लगातार देख सकेंगे मूवी
कंपनी की वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक एक बार चार्जिंग के बाद एम1 चिप वाले मैकबुक प्रो पर 20 घंटे का मूवी प्लेबैक या 17 घंटे तक वायरलेस वेब ब्राउजिंग मिलेगा. इसके अलावा एम1 चिप वाले मैकबुक एयर की बात करें तो यह 18 घंटे तक मूवी प्लेबैक या 15 घंटे तक वायरलेस वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे.