scorecardresearch

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max लॉन्च, नए आईफोन की कीमत और खासियत

Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो गई है. कंपनी ने चार मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए. नए iPhones में बड़ी बैटरी, फास्ट परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा और मजबूत डिजाइन जैसे अपग्रेड दिए गए हैं.

Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो गई है. कंपनी ने चार मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए. नए iPhones में बड़ी बैटरी, फास्ट परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा और मजबूत डिजाइन जैसे अपग्रेड दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iPhone 17 Series Price

ऐपल ने अपने बिल्कुल नए iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. (Screenshot: YouTube/Apple)

Apple launches iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro and iPhone 17 Pro Max: दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार की जा रही अपडेटेड ऐपल आईफोन सीरीज (Apple iPhone 17) आखिरकार लॉन्च हो गई है. कंपनी ने देर रात अपने ग्लोबल इवेंट में चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए. इन नए iPhones में पहले से बड़ी बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा और ज्यादा मजबूत डिजाइन जैसे कई अपग्रेड दिए गए हैं. ऐपल ने कीमतों और ग्लोबल उपलब्धता का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं नए डिवाइस की खासियत

iPhone 17 में आया बड़ा बदलाव

ऐपल ने अपने नए iPhone 17 में जबरदस्त अपग्रेड दिए हैं. इस बार फोन और मजबूत हुआ है, डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. इसमें नया सिरामीक शिल्ड (Ceramic Shield 2) लगाया गया है, जो पुराने से तीन गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट है. साथ ही, फोन पर ऐपल की खास नई कोटिंग और 7-लेयर वाली एंटी-रिफ्लेक्टिव फिनिश दी गई है, जिससे स्क्रीन पर चमक यानी ग्लेयर (glare) काफी कम होगी.

Advertisment

कलर ऑप्शन्स में भी अपडेट देखने को मिल रहा है. अब ये लेवेंडर (lavender), सेज (sage), मीस्ट (mist), ब्लू (blue) और ब्लैक (black) में मिलेगा. iPhone 17 में अब 6.3-इंच का ProMotion डिस्प्ले दिया गया है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और बैटरी बचाने के लिए ऑलवेज ऑन मोड (Always-on) में रिफ्रेश रेट 1Hz तक कम हो जाता है.

अंदर की बात करें तो इसमें है ऐपल का नया A19 चिपसेट दिया गया, जो 3nm प्रोसेस पर बना है. इसमें 6-core CPU, 5-core GPU और बेहतर न्यूरल इंजन (Neural Engine) है, जिससे AI से जुड़े काम फोन पर ही तेजी से होंगे. मेमोरी बैंडविड्थ भी बढ़ी है, जिससे मल्टीटास्किंग और हैवी गेम्स-ग्राफिक्स ऐप्स और स्मूद चलेंगे.

कैमरा सेक्शन में भी दमदार है इसमें 48MP का मेन सेंसर और 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस है, जिससे डिटेल और जूम दोनों बेहतर मिलेंगे.

iPhone 17 Series : कीमत और उपलब्धता

Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ की शुरुआती कीमतों का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी बाजार में iPhone 17 की कीमत - 799 डॉलर, iPhone 17 Air - 999 डॉलर, iPhone 17 Pro - 1,099 डॉलर और iPhone 17 Pro Max - 1,199 डॉलर रखी गई है. 

iPhone 17: 799 डॉलर

iPhone 17 Air: 999 डॉलर

iPhone 17 Pro: 1099 डॉलर

iPhone 17 Pro Max: 1199 डॉलर

कंपनी ने बताया कि इन मॉडलों का प्री-ऑर्डर शुक्रवार 12 सितंबर 2025 से शुरू होगा, जबकि बिक्री की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. भारतीय बाज़ार में कीमतें इस प्रकार हैं. iPhone 17 - 82,900 रुपये, iPhone 17 Air - 1,19,900 रुपये, iPhone 17 Pro - 1,34,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max - 1,49,900 रुपये.

iPhone 17 – 82,900 रुपये

iPhone 17 Air – 1,19,900 रुपये

iPhone 17 Pro – 1,34,900 रुपये

iPhone 17 Pro Max – 1,49,900 रुपये

iPhone 17 Air लॉन्च

Apple ने अपना नया iPhone 17 Air पेश किया है, जो दिखने में तो बेहद पतला है, लेकिन साइज में बाकी कई मॉडलों से बड़ा निकला. इसकी पतली बॉडी देखकर लग सकता है कि बैटरी छोटी होगी, लेकिन यहां Apple का दांव और है.

कंपनी ने इसमें iOS 26 का Adaptive Power फीचर दिया है, जो खास तौर पर इस मॉडल की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए बनाया गया है. यानी बैटरी छोटी होने के बावजूद फोन लंबे समय तक साथ देगा.

सबसे पतला डिवाइस iPhone 17 Air, परफॉर्मेंस में भी दमदार

Apple ने अपने अब तक के सबसे पतले iPhone, iPhone 17 Air को लॉन्च किया है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और इसे 80% री-साइकल्ड टाइटेनियम से बनाया गया है. फोन में 6.5-इंच का ProMotion डिस्प्ले है और आगे-पीछे दोनों तरफ Ceramic Shield दिया गया है, जिससे इसका बैक चार गुना ज्यादा क्रैक-रेज़िस्टेंट हो गया है.

इतना पतला होने के बावजूद बैटरी पर समझौता नहीं किया गया. इसमें iOS 26 का Adaptive Power फीचर और नया N1 वायरलेस चिप दिया गया है, जो 30% तक कम ऊर्जा खर्च करता है. यही वजह है कि इसे Apple का अब तक का सबसे पावर-इफिशिएंट iPhone कहा जा रहा है.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें है 6-core CPU और 5-core GPU, सेकेंड-जनरेशन डायनामिक कैशिंग के साथ. कंपनी का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस MacBook Pro के लेवल तक पहुँचती है और इसमें ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग भी और मजबूत की गई है.

कैमरा सेटअप भी खास है – इसमें 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस और नया 18MP का Center Stage कैमरा है, जिससे अल्ट्रा-पतले डिज़ाइन में भी एडवांस्ड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा.

यह फोन सिर्फ e-SIM सपोर्ट करता है. बैटरी लाइफ के लिए Apple का दावा है कि यह पूरे दिन साथ देगा. इसके साथ कंपनी ने नए एक्सेसरीज़ भी पेश किए हैं – जिनमें अपडेटेड MagSafe और कस्टम केस शामिल हैं.

Apple ने पेश किया iPhone 17 Pro – अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ

जहाँ बड़ी 5,000mAh बैटरियाँ आमतौर पर Android फोन्स में ही देखने को मिलती थीं, वहीं अब Apple ने भी बड़ा कदम उठाया है. नया iPhone 17 Pro कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है.

यह इसलिए खास है क्योंकि अब तक Apple ज़्यादातर सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर ही भरोसा करता रहा है ताकि छोटी बैटरी से भी लंबा बैकअप मिल सके. लेकिन इस बार कहानी बदली है – अब Apple ने अपनी सॉफ्टवेयर महारत के साथ-साथ हार्डवेयर पर भी बड़ा अपग्रेड दिया है.

दोनों Pro मॉडल्स में नया ‘Vapour Chamber’ कूलिंग सिस्टम

iPhone 17 Pro में Apple ने थर्मल मैनेजमेंट यानी गर्मी कंट्रोल करने का बिल्कुल नया तरीका अपनाया है. अब Pro और Pro Max मॉडल्स में कंपनी का खुद डिज़ाइन किया हुआ Vapour Chamber दिया गया है, जिसे एल्यूमिनियम बॉडी में लेज़र वेल्डिंग के ज़रिए फिट किया गया है.

iPhone 17 Pro – दमदार बैटरी और Ceramic Shield के साथ

Apple ने नया iPhone 17 Pro पेश किया है, जिसे एकदम सटीक तरीके से तैयार किए गए एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिज़ाइन में बनाया गया है. कंपनी ने इसे anodization प्रोसेस से फिनिश किया है, जिससे फोन का लुक और भी स्मूद और प्रीमियम लगता है.

Apple का दावा है कि इस बार इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है. कैमरा मॉड्यूल में पीछे की तरफ तीन लेंस और एंटेना शामिल हैं, जबकि सामने की डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए Ceramic Shield का प्रोटेक्शन दिया गया है.

यानि डिज़ाइन, मजबूती और बैटरी – तीनों ही मोर्चों पर iPhone 17 Pro Apple के लिए नया स्टैंडर्ड सेट करने जा रहा है.

iPhone 17 – नया A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले

Apple ने सीरीज़ का सबसे किफायती मॉडल iPhone 17 भी पेश किया. इसमें है नया A19 चिप, और 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले, जो 3,000 nits तक की ब्राइटनेस देता है. इसके साथ आता है Ceramic Shield 2, जो स्क्रैच रेसिस्टेंस में तीन गुना मजबूत है.

अब iPhone 17 में ProMotion टेक्नोलॉजी भी है – जिससे स्क्रॉलिंग और कंटेंट व्यूइंग पहले से कहीं ज्यादा स्मूद है. साथ ही इसमें Always-on Display फीचर भी मौजूद है.

iPhone 17 Pro और Pro Max – कैमरा में बड़ा उछाल

Apple ने इस बार पहली बार तीनों रियर कैमरों को 48MP का बना दिया है. यानी हर लेंस से ज्यादा डिटेल, बेहतर ज़ूम और शार्प इमेज क्वालिटी मिलेगी. इसके अलावा, कैमरा मॉड्यूल पर अब एक नया टेलीफोटो कैमरा भी जोड़ा गया है.

Pro मॉडल्स – वीडियो क्रिएटर्स के लिए तोहफ़ा

iPhone 17 Pro और Pro Max अब और एडवांस्ड वीडियो क्षमताओं के साथ आए हैं. दिलचस्प बात यह है कि पूरा Apple इवेंट भी इन्हीं फोन्स से शूट किया गया है. इसमें अब ProRes RAW कैप्चर और GenLock सपोर्ट है, जिससे हाई डायनामिक रेंज वीडियो और प्रो-लेवल सिनेमैटिक शूटिंग आसान हो जाती है.

Apple Iphone Iphone Apple