/financial-express-hindi/media/post_banners/DPRlVTxi8HuFpI8a4Q6g.jpg)
Apple ने सितंबर में अपना नया iPhoneXS, iPhone Max और iPhone xr फोन लॉन्च किए थे. (Representational Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GVafZID1B5diG0Jqp8xj.jpg)
Apple अपना नया आईपैड्स और मैक कंप्यूटर लाइन अप 30 अक्टूबर को एक समारोह में ब्रुकलिन में लॉन्च कर सकती है. CNET की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया कि Apple ने इस बारे में मीडिया को दो तरह के इनविटेशन भेजे हैं. एक रंगीन है जिस पर लोगों, इमारतों और अन्य चीजों की तस्वीरें हैं, जो संभवत: नया एप्पल पेंसिल या कोई आर्टिस्टिक फीचर हो सकता है.
WhatsApp तीन नए फीचर्स पर कर रही काम; चैटिंग हो जाएगी और आसान
वहीं, दूसरा इनविटेशन ब्लैक एंड व्हाइट रंगों में है, और उस पर पानी की बूंदे हैं, जिसका मतलब यह है कि यह नया आईपैड्स हो सकता है, जो कि वाटर रेजिस्टेंस होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, नए आईपैड प्रो में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा, लेकिन इसमें 'टच आईडी' फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं होगा और उसकी जगह एप्पल का 'फेस आईडी' फेसियल रिकॉगनिशन फीचर होगा.
Jio Festive Bonanza Offer: 100% कैशबैक के साथ 1699 रुपये में साल भर के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा
Apple के टैब में यूएसबी-सी कनेक्टिविटी भी हो सकती है, साथ ही अपडेटेड पेंसिंल स्टाइल्स होगी.
Apple ने सितंबर में अपना नया iPhoneXS, iPhone Macs और iPhone xr फोन लॉन्च किए थे. इसके अलावा Apple ने स्लिम डिजाइन के साथ नया एप्पल वॉच भी लांच किया था.