scorecardresearch

Apple MacBook Pro, iMacs: अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होगा ऐपल का नया मैकबुक प्रो और आईमैक! चेक डिटेल

Apple MacBook Pro Launch: ऐपल कथित तौर पर अक्टूबर के अंत में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की प्लानिंग कर रही है. फिलहाल आईमैक और मैकबुक प्रो मॉडल की सप्लाई में कम हो रही है.

Apple MacBook Pro Launch: ऐपल कथित तौर पर अक्टूबर के अंत में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की प्लानिंग कर रही है. फिलहाल आईमैक और मैकबुक प्रो मॉडल की सप्लाई में कम हो रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mac Book Pro Launch | iMacs Launch | Apple New Macbook Pro | Apple New iMacs

Mac Book Pro Launch : ऐपल कथित तौर पर अक्टूबर के अंत में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की योजना बना रहा है. (Representative Image)

Apple Launch Macbook Pro: ऐपल ने पिछले महीने आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 series) लॉन्च किया लेकिन अभी भी कंपनी की ओर से कुछ नए प्रोडक्ट पेश किए जाने हैं. हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी ने खास तरह का ऐपल पेंसिल (Apple Pencil) भी पेश किया. अब सभी की निगाहें अपकमिंग मैकबुक प्रो (Apple MacBook Pro), आईमैक (Apple iMacs) और आईपैड (Apple iPads) पर हैं. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही कंपनी एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर इंतजार खत्म कर सकती है.

महीने के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं नए ऐपल प्रोडक्ट

ब्लूमबर्ग ने अपने एक रिपोर्ट में बताया कि ऐपल कथित तौर पर अक्टूबर के अंत में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की योजना बना रहा है. फिलहाल आईमैक और मैकबुक प्रो मॉडल की सप्लाई में कमी देखने को मिल रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नया आईमैक 30 अक्टूबर को आ रहा है. अपकमिंग ऐपल आईमैक 900 से अधिक दिनों की अवधि का समापन करेगा. आखिरी बार M1चिप से लैस 24 इंच का ऐपल iMac अप्रैल 2021 लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट में नए आईमैक में मिलने वाले चिप के बारे में नहीं बताया गया है. उम्मीद है कि 24 इंच ऐपल आईमैक के रिफ्रेश वर्जन में M3 चिप लगा होगा.

Advertisment

Also Read: सीनियर सिटिजन्स को हेल्थ इंश्योरेंस लेने में क्यों होती है परेशानी, कैसे करें इस समस्या का समाधान?

ऐपल के आगामी इवेंट से उम्मीद

ऐपल ने अप्रैल 2021 में अपना 24 इंच का आईमैक लॉन्च किया था. यह आईमैक M 1 चिप से लैस है. इस डिवाइस को लॉन्च हुए दो साल से अधिक वक्त हो गया. ऐसे में आईमैक का रिफ्रेश वर्जन पेश किए जाने की उम्मीद बढ़ जाती है. हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या ऐपल अपने इस आईमैक को M3 चिप के साथ पेश करता है या फिर मौजूदा M2 चिस के साथ अपकमिंग आईमैक संचालित होगा. बता दें आईमैक को M2 चिप के साथ अब नहीं पेश किया गया है, ऐसे में उम्मीद है कि अपकमिंग आईमैक के M3 चिप के साथ आने की उम्मीद कम है.

रही बात मैकबुक प्रो की तो, यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐपल अपने लैपटॉप में क्या बदला करता है. ऐप्पल ने जनवरी 2023 में M2 चिप के साथ 14 इंच और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल लॉन्च किए थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल इस महीने के अंत तक मैक-सेंट्रिक डिवाइस से जुड़ा एक अहम प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा जब आईमैक, 13-इंच मैकबुक प्रो और हायर-एंड प्रो मॉडल जैसे प्रोडक्ट को ऑर्डर करने का प्रयास किया जाता है, तो कई उपलब्ध कॉन्फिगरेशन नवंबर में शिपिंग का संकेत देते हैं.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 14 इंच और 16 इंच के प्रो लैपटॉप को जनवरी में रिफ्रेश किया गया था. उम्मीद है कि 2024 तक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, 13 इंच मैकबुक प्रो, अपडेट के बाद से एक साल से अधिक वक्त हो गया है. वहीं आईमैक समान चिप के साथ तीसरे साल के करीब पहुंच गया है.

इसके अलावा, अपकमिंग मैकबुक में इंटरनल अपग्रेड और मामूली डिसप्ले चेंज से परे बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. कई अहम बदलाव के साथ नया आईमैक प्रो 2025 में आने की संभावना है. इसके बाद 2026 में OLED MacBook Pros, संभवतः अपडेटेड डिजाइन और कुछ अतिरिक्त खूबियों के साथ पेश की जा सकती है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल एक और उत्पाद लॉन्च के लिए तैयार है. आईमैक और मैकबुक प्रो की सप्लाई ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर दोनों पर कम है. जल्द ही नए मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं. कंपनी इस महीने के अंत में मैक से संबंधित लॉन्च इवेंट की योजना बना रही है.

Apple Inc