scorecardresearch

Apple जल्द लाएगी मेड इन इंडिया iPhone 14, दुनिया भर में होगा एक्‍सपोर्ट

iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 मॉडल के साथ ही अब Apple के iPhone 14 सीरिज के फोन का निर्माण भी भारत में शुरु हो जाएगा.

iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 मॉडल के साथ ही अब Apple के iPhone 14 सीरिज के फोन का निर्माण भी भारत में शुरु हो जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple, iPhone 14, Plus, Pro and ProMax, manufacture, India, made in India, global tech titan

हाल ही में लॉन्च किये गए iPhone14 सीरिज के मॉडल को Apple अब भारत में भी बनाएगा.

Apple ने अपने सबसे लेटेस्ट iPhones की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरु करने का फैसला किया है. ग्लोबल टेक टाइटन ने चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मार्केट में विनिर्माण के लिए बड़ा दांव लगाया है. भारत में साल 2017 से ही ऐप्पल के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है. देश में अब तक ऐप्पल के SE वेरिएंट के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग होती रही है. लेकिन अब Apple ने भारत में अपने सबसे एडवांस iPhones के मैन्युफैक्चरिंग कराये जाने का फैसला किया है. यानी अब देश में iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 के साथ ही iPhone 14 सीरिज की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी.

राजस्‍थान में चरम पर राजनीतिक ड्रामा, गहलोत ने बदल दी पूरी तस्‍वीर, कौन होगा अगला CM?

मेक इन इंडिया की वजह से घरेलू कस्टर की पहुंच आसान होगी

Advertisment

हाल ही में Apple ने iPhone 14 सीरिज को लॉन्च किया है. इस सीरिज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल हैं. iPhone 14 की इस सीरिज में शानदार कैमरा, पावरफुल सेंसर और सैटेलाइट मैसेजिंग जैसे फीचर दिये गये हैं. इस सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर के जरिए यूजर इमरजेंसी के हालातों में संदेश भेज सकते हैं. आने वाली कुछ दिनों में मेक-इन-इंडिया के तहत बनने वाले iPhone 14 तक लोकल यूजर्स की पहुंच आसान हो जाएगी. भारत में बनने वाले इन iPhones को घरेलू मार्केट के साथ ही दुनिया भर में निर्यात किया जाएगा.

चेन्नई स्थित प्लांट में होगा मैन्युफैक्चरिंग काम

IPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग का काम चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर प्लांट में किया जाएगा. फॉक्सकॉन दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रेक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता और प्रमुख आईफोन असेंबलर है. ऐप्पल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ''हम भारत में iPhone 14 का निर्माण करने के लिए उत्साहित हैं. नये iPhone 14 लाइनअप नई तकनीकों और इंपॉर्टेंट सेफ्टी कॅपाबिलिटी (safety capabilities) से लैस हैं." 

आज से शुरु हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, मां शैलपुत्री को समर्पित है पहला दिन, जानिए शुभ मुहूर्त, व्रत और पूजन का महत्व

iPhone 14 को सात सितंबर को लॉन्च किया गया था, जो 16 सितंबर से भारत समेत दुनिया भर की मार्केट में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. भारत में ऐप्पल जैसे iconic brand की एक लंबी हिस्ट्री रही है. ऐप्पल करीब 20 साल पहले भारत में बिजनेस कर रही है. साल 2020 के सितंबर महीने में Apple ने देश में अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था और जल्द ही कंपनी यहां पर अपने रिटेल स्टोर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.

Apple Iphone Iphone Manufacturing India Manufacturing