/financial-express-hindi/media/post_banners/JIHZztgAPuWUsR7tkk9o.webp)
The M2 Extreme chip will not be present in the upcoming Mac Pro. It will come with M2 ultra instead. (Photo Credits- Reuters)
Apple plans manufacturingiPhone 14 in India: दिग्गज टेक कंपनी Apple अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू करने की योजना बना रही है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने चीन में प्रोडक्ट के शुरुआती रिलीज के लगभग दो महीने बाद भारत में आईफोन 14 का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है. रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कंपनी भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए सप्लायर्स के साथ काम कर रही है.
Apple iPhone सिर्फ 15 हजार में ! आईफोन के इस मॉडल पर Flipkart दे रहा भारी डिस्काउंट
क्या है कंपनी का प्लान
सितंबर में चीन से आईफोन 14 रिलीज होने के बाद, भारत में पहला आईफोन अक्टूबर के अंत या नवंबर में तैयार होने की उम्मीद है. बता दें कि 24 अक्टूबर को दिवाली है, जिसके चलते इस तारीख के आसपास इसे रिलीज किया जा सकता है. दरअसल, एपल के आईफोन (iPhone) चीन में बड़े पैमाने पर बनाए जाते हैं. चीन में इनके बनने के बाद भारतीय बाजार में पहुंचने में लगभग छह से नौ महीने का वक्त लग जाता है. लेकिन, एपल इस तैयारी में है कि चीन में iPhone 14 तैयार होने के लगभग दो महीने के भीतर ही भारत में भी इन्हें बना दिया जाए.
iPhone, iPad या Mac का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, Apple ने जारी की ये चेतावनी
बता दें कि यूएस-बेस्ड कंपनी भारत में धीरे-धीरे iPhones का उत्पादन बढ़ा रही है. वर्तमान में, इसके डिवाइस का निर्माण भारत में तीन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स - फॉक्सकॉन (Hon Hai), विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन द्वारा किया जाता है. Apple के ये तीन पार्टनर मोबाइल निर्माण के लिए भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का हिस्सा हैं. उन्हें इंसेंटिव पाने के लिए इस साल कम से कम 8,000 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट बनाने होंगे.