/financial-express-hindi/media/post_banners/ToBWG4rukKW27g7ueWES.jpg)
ऐपल आईफोन 15 (Apple iPhone 15) का बेसब्री से इंतजार कर रहे टेक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. (Express Photo)
Apple Prepping a Big 'Make in India' Surprise with iPhone 15 Launch: ऐपल आईफोन 15 (Apple iPhone 15) का बेसब्री से इंतजार कर रहे टेक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. 'मेड इन इडिया' के तहत देश में बने ऐपल आईफोन 15 लॉन्च होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. एन्युअल इवेंट में ऐपल का नया आईफोन 15 लान्च होने वाला है. इवेंट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
कैलिफोर्निया स्थित ऐपल पार्क में मगंलवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर 'ऐपल एन्युअल इवेंट' का आगाज होगा. बताया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन 15 कई मायनों में ऐपल के पिछले मॉडल्स से अलग होगा. खास बात ये है कि ग्लोबल डेब्यू के दिन ही भारतीय बाजार में यह नया आईफोन 15 उपलब्ध होगा.
ऐपल आईफोन 15 खरीद के लिए इस दिन होगा उपलब्ध
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल अपने एन्यअल इवेंट में मोस्टअवेटेड हैंडसेट iPhone 15 लॉन्च कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार ऐसा होगा, जब ऐपल आईफोन 15 ग्लोबल डेब्यू के दिन से खरीद के लिए देश में उपलब् होगा. ऐपल आईफोन 15 को भारत में तैयार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इस अपने प्रोडक्शन स्ट्रैटेजी में बदलाव कर सकता है. यह संकेत भारत की बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को दर्शाता है.
ऐपल अपकमिंग iPhone 15 के ज्यादातर पार्ट्स को चीन में तैयार करता है और भारत में इन पार्ट्स को असेंबल करके डिवाइस तैयार किया गया. ऐपल आईफोन 15 लॉन्च के पहले दिन से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. दुनिया भर में मुख्य रूप से चीनी-निर्मित डिवाइस बेचने के ऐपल के पिछले अप्रोस से एक बड़ा प्रस्थान दर्शाता है.
भारत में आईफोन असेंबल बढ़ा सकती है ऐपल
ऐपल ने पिछले महीने भारत के तमिलनाडु राज्य में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की फैक्ट्री में iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू किया. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के बीच iPhone कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तरीके तलाश रही है. ऐपल भारत में असेंबल किए गए iPhone का परसेंटेज बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, जो मार्च के अंत तक 7% तक पहुंच जाएगा.