/financial-express-hindi/media/post_banners/OvNdniJgrFQhik54oZhX.jpg)
सूत्रों ने बताया कि बीटा प्रोग्राम यूजर्स को ऐपल के डिवाइस पर 5G टेक्नोलॉजी की पहुंच देगा.
Apple Rolls Out Beta Programme for 5G on iPhone : आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) ने अपने सभी डिवाइस को 5G इनेबल बनाने के लिए बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम को रोल ऑउट कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि बीटा प्रोग्राम यूजर्स को ऐपल के डिवाइस पर 5G टेक्नोलॉजी की पहुंच देगा. इसके तहत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर मौजूदा कस्टमर अपने ऐपल फोन पर 5G टेलीकॉम सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक ऐपल ने अपग्रेड के रुप में बीटा प्रोग्राम को शुरू किया है. इसकी बदौलत ऐपल यूजर्स कंपनी के डिवाइस में जारी होने से पहले अपकंमिंग सॉफ्टवेयर के प्री-रिलीज को ट्राई कर सकेंगे.
सॉफ्टवेयर के लिए यूजर्स को करना होगा ये काम
इस सुविधा के लिए ऐपल यूजर्स को वेबसाइट पर बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और एक प्रोफाइल बनाना होगा. इसके बाद उन्हें सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरफ से 5G सेवाओं की पेशकश किए जाने पर ऐपल के कस्टमर्स अपने डिवाइस पर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल टेलीकॉम सेक्टर की दो दिग्गज कपंनियों Airtel और Jio ने देश के कई प्रमुख हिस्सो में 5G सेवा की शुरूआत कर दी है. ऐपल यूजर्स अपनी डिवाइस में कंपनी की तरफ पेश किए जाने वाले अपकंमिंग अपडेट को इनस्टाल कर 5G सेवा का सपोर्ट पा सकेंगे.
कस्टमर को आईफोन के इस मॉडल में मिलेगी 5G सेवा
आईफोन 12 या उसके बाद के वर्जन का इस्तेमाल करने वाले जियो कस्टमर उन शहरों में जहां JIO TRUE 5G की सुविधा शुरू कर दी गई है या आने वाले दिनों में की जाएगी वहां ऐपल के आईफोन डिवाइस में Jio Welcome Offer के तहत 5G सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी एडिशनल चार्ज के एक जीबीपीएस (1 Gbps) तक की स्पीड पर अनलिमिटेड 5G डेटा मुहैया कराई जाती है. हालांकि, एक शर्त है कि जियो के प्रीपेड यूजर्स के फोन पर 239 रुपये या उससे अधिक का प्लान एक्टिव होना चाहिए. सभी पोस्टपेड यूजर्स इस ट्रायल के लिए पात्र हैं.
(भाषा : इनपुट)