/financial-express-hindi/media/post_banners/cLfaK6270XAHogWlIbKC.jpg)
एपल (Apple) के कई नए प्रोडक्ट्स से जल्द ही पर्दा उठने वाला है, जिनमें एयरपॉड्स प्रो (Airpods Pro) का नया वर्जन भी शामिल है.
एपल (Apple) के कई नए प्रोडक्ट्स से जल्द ही पर्दा उठने वाला है, जिनमें एयरपॉड्स प्रो (Airpods Pro) का नया वर्जन भी शामिल है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि Airpods Pro 2 सितंबर से नवंबर के बीच लॉन्च किया, लेकिन अब ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इसके iPhone 14 के साथ 7 सितंबर को ही लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है. इनके अलावा कंपनी के सालाना एपल फॉर आउट इवेंट (Apple Far Out event) में नई स्मार्टवॉच समेत कई और प्रोडक्ट्स से भी पर्दा उठाए जाने की संभावना है.
ऐसी खबरें हैं कि Apple का सालाना इवेंट कूपरटिनो कैंपस (Cupertino campus) के स्टीव जॉब्स थिएटर (Steve Jobs Theater) में आयोजित किया जा सकता है. Apple का इवेंट 7 सितंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे शुरू होगा. कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफार्म Apple वेबसाइट, Apple टीवी एप्लिकेशन और YouTube चैनल पर इस इवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करेगी.
उम्मीद की जा रही है कि Apple का नया वायरलेस इयरबड पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन और नॉयज़ कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी (noise-cancelling technology) में सुधार के साथ आएगा. Apple के इस डिवाइस में नेक्स्ट जेनरेशन का प्रॉसेसर H1 लगा होगा.
द वर्ज (The Verge) की एक रिपोर्ट के मुताबिक AirPods Pro 2 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए Apple के लॉसलेस ऑडियो कोडेक (Lossless Audio Codec - ALAC) या ब्लूटूथ (Bluetooth 5.2) का सपोर्ट होगा. उम्मीद है कि इस नए वायरलेस नेक्स्ट जेनरेशन इयरबड्स में इन-इयर विंग टिप डिजाइन होगा. खास बात ये है कि अगर आप ये इयरबड कहीं रखकर भूल गए तो इसे ढूंढना आसान होगा. Apple के Find My app से सर्च करने पर इस नए AirPods के साथ मिलने वाला चार्जिंग केस आवाज करके अपना पता खुद ही बता देगा.
Blue Jet Healthcare IPO: फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी की आईपीओ लाने की तैयारी, SEBI में जमा कराए दस्तावेज
Apple ने 2019 में अपना ऑरिजिनल इयरबड AirPods Pro लॉन्च किया था, जिसमें एक्टिव नॉयज़-कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी (Active Noise Cancellation technology) का इस्तेमाल किया गया था. इन-इयर डिजाइन वाले ये इयरबड्स वजन में काफी हल्के थे . इन इयरबड्स में Apple द्वारा डिज़ाइन की गई H1 चिप होती है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद इन्हें साढ़े तीन से साढ़े चार घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इनमें मैसेज अलर्ट की सुविधा भी होती है.
(Article: Priya Pathak)