/financial-express-hindi/media/post_banners/DAcd8peUChDqKgj8FzHm.jpg)
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट बताया है कि ऐपल इस साल अपना M2 प्रो चिप सेट वाला मैकबुक लॉन्च नहीं करेगी.
Apple MacBook Pro with M2 Chipset Launch in March 2023 : ऐपल लवर्स को M2 प्रो चिप सेट वाले नए मैकबुक प्रो (MacBooks Pro) के लिए अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी इस साल के आखिरी महीनों में M2 प्रो चिप वाले जिस मैकबुक को लॉन्च करने वाली थी वह अब अगले साल मार्च 2023 तक मार्केट में आएगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इस साल अपना कोई भी MacBook Pro लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी अगले साल के शुरूआत में नए MacBook Pro, Mac Mini, और Mac Pro मार्केट में पेश करेगी.
WWDC 2022 में ऐपल ने किया था एलान
ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple Worldwide Developers Conference 2022) में M2-प्रो चिपसेट वाले MacBook Air को इसी साल के आखिर में लॉन्च करने का एलान किया था. उसके बाद से ग्राहकों को उम्मीद थी कि 14-इंच और 16-इंच के नए MacBook Pros इस साल इस्तेमाल करने को मिल सकेंगे. दरअसल इस साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में M2-प्रो चिप वाले MacBook Pros के मार्केट में आने की उम्मीद थी.
KGI सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट ने भी कहा था कि इस साल के आखिर में नए प्रोसेसर वाले कई नए लैपटॉप पेश किए जा सकते हैं. उनका अनुमान है कि M2 प्रो चिप मौजूदा MacBook Air और MacBook Pro मॉडल में इस्तेमाल किया जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि ऐपल M2 चिपसेट वाले 14-इंच और 16-इंच के नए MacBook Pro लाने की तैयारी कर रही है. Apple ने भी इससे मिलती जुलती जानकारी देते हुए कहा था कि इस साल के लिए नए प्रोडक्ट का लाइनअप तैयार है. हालांकि अब कंपनी अगले साल के पहले क्वॉर्टर में अपने नए मॉडल के डिवाइस पेश करेगी.
Nokia G60 5G : नोकिया का पहला 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल
इन सॉफ्टवेयर के मिल सकते हैं अपडेट
ब्लूमबर्ग ने बताया कि M2 चिपसेट वाले 14-इंच और 16-इंच MacBook Pros के साथ अपकमिंग macOS Ventura 13.3 और iOS 16.3 पेश किए जा सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर का अपडेट अगले साल फरवरी-मार्च के बीच मिल सकता है. अभी तक इन सभी नए अपडेट और डिवाइस के लॉन्च किए जाने की तारीख की पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है. उम्मीद है कि अगले साल मार्च में नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे क्योंकि ऐपल ने जनवरी और फरवरी के महीने में बहुत कम ही प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.
(Article : Priya Pathak)