/financial-express-hindi/media/post_banners/PuBS2e5VM2Mn3y9TbbWE.jpg)
Apple Watch saves 17 year old boy's life. (Photo Credits: Apple)
Apple Watch Series : एपल (Apple) की लेटेस्ट वॉच पर रेडिंगटन (Redington) ने बंपर ऑफर देने का एलान किया है. यह ऑफर हाल ही में लॉन्च हुए नए वॉच की खरीदारी पर दी जा रही है. बीते बुधवार को एपल ने फॉर ऑउट इवेंट में तीन नए वॉच- एपल वॉच एसई (Apple Watch SE), एपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) और एपल वॉच सीरीज (Apple Watch Series 8) लॉन्च किए थे. उन पर रेडिंगटन डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. भारत में एपल के प्रोडक्ट्स को बेचने का काम रेडिंगटन करता है. इसके लिए कंपनी ने पूरे देश में 3 हजार से अधिक रिटेल स्टोर बना रखा है.
ऐसे मिल सकता है कैशबैक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ रेडिंगटन ने समझौता कर रखा है. इसलिए बैंक के कार्ड के जरिए रेडिंगटन की रिटेल स्टोर से Apple की नई Watch सीरीज खरीदने पर ऑफर की लाभ ली जा सकती है. अगर कोई ग्राहक कंपनी की रिटेल स्टोर से Apple Watch Series 8 की खरीदारी करता है तो उसे 3,000 रुपये का कैशबैक, Apple Watch SE पर 2,000 रुपये कैशबैक और Apple Watch Ultra की खरीदारी पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी अपने रिटेल स्टोर से आईफोन 14 के लेटेस्ट सीरीज पर 8000 रुपये तक का डिस्काउंट और सेकेंड जनरेशन इयरबड पर एयरपॉड्स प्रो AirPods Pro (2nd Generation) 2500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर का एलान भी किया है. यह डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर HDFC Bank के कार्ड से खरीदारी पर ली जा सकेगी. ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक रेडिंगटन के नजदीकी रिटेल स्टोर से संपर्क कर सकते हैं.
कीमत
Apple वॉच सीरीज की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो रही है. उम्मीद है कि Apple Watch Series 8 की 45,900 रुपये से शुरु होगी. Apple Watch SE की कीमत 29,900 रुपये से शुरू है. Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE कई साइज में उपलब्ध कराए जाएंगे और इनकी कीमत भी साइज के हिसाब से अलग-अलग होगी. जबकि Apple Watch Ultra केवल एक साइज में ही आ रही है. इसकी कीमत एपल आईफोन 14 सीरीज के एक फोन के बराबर यानी लगभग 89,900 रुपये है. यह वॉच 23 सितंबर से स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी. एपल के लेटेस्ट वॉच सीरीज़ की प्री-ऑर्डर शुरू हो चुकी है.