/financial-express-hindi/media/post_banners/7cXyhTpcKTggjcvzDIsH.jpg)
Apple's first retail store opened: ऐपल का यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (Jio World Drive Mall) में खुला है. (Photo: Reuters)
Apple's first retail store opened: भारत में ऐपल (Apple) का पहला रिटेल स्टोर आज मुंबई में धूम-धाम से खोल दिया गया है. भारत में खोले गए ऐपल के इस पहले स्टोर का इनॉग्रेशन खुद सीईओ टिम कुक ने किया. उन्होंने सुबह 11 बजे गेट खोलकर ग्राहकों के पहले सेट को अंदर आने दिया. टिम कुक (Tim Cook) को देखने के लिए स्टोर के बाहर हजारों लोग इकठ्ठा हो गए थे. इस दौरान कुक ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार्य किया और कुछ लोगों के साथ सेल्फी भी ली. ऐपल का यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (Jio World Drive Mall) में खुला है. स्टोर हफ्ते में एक भी दिन बंद नहीं रहेगा. ग्राहक सुबह 11 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं.
मुकेश अंबानी से मिले कुक
ऐपल का स्टोर करीब 20 हजार स्क्वायर फूट में फैला हुआ है. भारत में मौजूद ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स अब एक जगह ही जगह पर मिल जाएंगे. भारत में कंपनी का पहला रिटेल स्टोर खोलने आए टिम कुक इस दौरान भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी से मिले. यहीं नहीं उन्होंने फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी मुलाकात की. माना जा रहा है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं, हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
— ANI (@ANI) April 18, 2023
IDC रिपोर्ट: ऐपल की बिक्री में 40% की गिरावट, Asus, Dell, Lenovo और HP की सेल भी घटी
दिल्ली के साकेत में भी खुलेगा ऐपल स्टोर
भारत का बाजार ऐपल के लिए कितना अहम है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसके उद्घाटन समारोह खुद इसके सीईओ टिम कुक आए थे. आज मुंबई में ऐपल का पहला रिटेल स्टोर खुल गया है और ठीक दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में ऐपल का दूसरा रिटेल स्टोर खुलेगा. मुंबई में खुले स्टोर में 100 लोग काम करेंगे. स्टोर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करेगा. गौरतलब है कि कंपनी द्वारा स्टोर खोलने की घोषणा के बाद से पिछले कई दिनों से खरीदारों में उत्साह देखने को मिल रहा था. कई प्रशंसक आज सुबह से ही मॉल में कतार में लग गए थे ताकि स्टोर में सबसे पहले खरीदारी की जा सके.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zAKLXskG3rbKasi0sz7R.jpg)
Apple Store: क्या है खास?
स्टोर में राजस्थान से मंगाए गए आकर्षक पत्थर लगाए गए हैं. स्टोर में 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की सीढ़ी है जो ग्राउंड फ्लोर को फर्स्ट फ्लोर से जोड़ती है. Apple BKC स्टोर में, 100 से अधिक कर्मचारी कार्य करेंगे जो 20 अलग-अलग भाषाएं बोलने में सक्षम हैं. भारत में Apple ग्राहकों को दुनिया भर के अन्य Apple स्टोर्स के समान सर्विस मिलेंगे. Apple BKC में ग्राहकों के पास ट्रेड इन प्रोग्राम में भाग लेने का अवसर है. यही नहीं, Apple BKC रोजाना "Today at Apple" सत्र आयोजित करेगा जिसमें कई विशेषज्ञ, मैन्युफैक्चरर और Apple कर्मचारी शामिल होंगे.