/financial-express-hindi/media/post_banners/yBIkbpPMGnDDLBgff5Af.jpg)
Apple MacBook Air with M2 chip selling under 1 lakh on Amazon; here’s how you can avail the deal and buy it
2022 MacBook Air M2: अगर आपको एप्पल (Apple) के प्रोडक्ट्स पसंद हैं और आप इसके नए लैपटॉप 2022 MacBook Air M2 को खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. लेटेस्ट M2 चिप पर चलने वाला MacBook Air लैपटॉप भारत में 8 जुलाई (शाम 5:30 बजे) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, 15 जुलाई तक यह दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. बता दें कि 2022 MacBook Air M2 लैपटॉप को WWDC 2022 इवेंट में जून में लॉन्च किया गया था.
Crypto के नए चोर से सावधान! Youtube के जरिए फैल रहा है ये खतरनाक मालवेयर
MACBOOK AIR M2 (2022): भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में MacBook Air M2 लैपटॉप के बेस मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये (एजुकेशन के लिए 1,09,900 रुपये) से शुरू होती है. इस बेस मॉडल में आपको 8-कोर सीपीयू, 8-कोर जीपीयू, 8 जीबी यूनिफाइड मेमोरी और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा, इसके टॉप मॉडल में 8-कोर सीपीयू, 10-कोर जीपीयू, 24 जीबी यूनिफाइड मेमोरी और 2 टीबी एसएसडी स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 2,49,900 रुपये रखी गई है. MacBook Air M2 (2022) लैपटॉप को आप Apple.com पर और Apple अधिकृत रीसेलर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं.
2022 MACBOOK AIR M2: स्पेक्स और फीचर्स
यह डिवाइस चार रंगों- मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में उपलब्ध है. 13.6 इंच का मैकबुक एयर मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके डिस्प्ले पर 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है और इसमें एक बेहतर फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. इसमें एक नया 1080p फेसटाइम एचडी कैमरा शामिल है जो पिछले मॉडल के दोगुने रिज़ॉल्यूशन के साथ है. कंपनी का दावा है कि M2 चिप M1 चिप की तुलना में 18 फीसदी बेहतर प्रदर्शन करेगा और प्रोसेसर भी 25 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स के साथ 10-कोर GPU के साथ आता है. Apple का दावा है कि लैपटॉप साइलेंट, फैन-लेस डिज़ाइन के साथ आता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नया मैकबुक एयर टच बार से लैस है.
Redmi K50i 5G भारत में 20 जुलाई को होगा लॉन्च, 64MP कैमरे के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद
इसमें एक नया पावर एडॉप्टर पेश किया गया है जो मैकबुक एयर को केवल 20 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज करने में मदद करता है जो दो यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आता है. मैकबुक एयर कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें दो यूएसबी-सी पोर्ट के साथ एक बिल्कुल नया 35W कॉम्पैक्ट पावर एडाप्टर शामिल है. इसकी मदद से यूजर्स एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. कंपनी 18 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक के साथ पूरे दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है.
(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)