/financial-express-hindi/media/post_banners/J9pMEeh4kvLGz1IPQWRb.jpg)
AI Debate: रेप्लिका के सीईओ ने यह बयान ब्लूमबर्ग के एक वीडियो इंटरव्यू सीरीज में दिया. (Image: Pixabay)
AI Debate: ChatGPT ने अपने दस्तक से पूरी दुनिया को AI के भविष्य के बारे में फिर से सोचने को मजबूर कर दिया है. कई साल पहले से ही AI की सुगबुगाहट आने लगी थी लेकिन अब वो समय आ चुका है, जहां पुरानी बातें अब हकीकत लगने लगी हैं. एक AI इंसानों से कुछ मामलों में कई चीजें बेहतर तरीके से कर ले रहा है. ऐसे में सवाल उठना लाजिम है कि AI का भविष्य क्या है? AI कैपबिलिटीज से युक्त Chatbox बनाने वाली कंपनी रेप्लिका (Replika) के सीईओ यूजेनिया क्योडा (Eugenia Kyoda) का कहना है कि आने वाले 7 सालों में हम सभी के पास एक AI दोस्त होगा. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही AI हर जगह मौजूद होगा. उन्होंने ये बात ब्लूमर्ग की एक वीडियो सीरीज में कही.
AI का कैसा होगा फ्यूचर?
यूजेनिया क्योडा की कंपनी सब्सक्रिप्शन के माध्यम से हर महीने करोडों रुपये कमाती है. ब्लूमबर्ग ने अपने ओरिजिनल्स वीडियो सीरीज AI IRL के इस हफ्ते के एपिसोड में इस बात पर चर्चा हुई कि AI चैटबॉट्स के साथ मानवीय संबंधों का दायरा कहां हैं. माना जा रहा है कि कुछ सालों बाद सभी के पॉकेट में एक AI होगा. हालांकि इसके इतर भी कई ऐसे सवाल हैं जिनपर विचार करने की जरूरत है क्योंकि एक AI इंसान के इमोशन्स के साथ भी खेल सकता है. यही नहीं कैसे AI के गलत इस्तेमाल को रोका जाए ये भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है. ऐसी खबरें लगातार आईं जहां रेप्लिका यूज करने वाले नाबालिग Chatbox के साथ सेक्सुअल कंटेंट पर बातचीत कर रहे थे. इस खबर के आने के बाद कंपनी ने ऐसे फिल्टर पेश किए जो एडल्ट कंटेंट डालने पर रोक लगाता है.
AI के साथ हो जाता है इमोशनल कनेक्ट
AI के साथ सबसे बड़ा दिक्कत यह है कि इससे लोग भावनात्मक रूप से कनेक्ट भी हो जाते हैं. उदाहरण से समझें तो रेप्लिका द्वारा एडल्ट कंटेंट बंद करने के बाद कई यूजर्स ने शिकायत की थी उन्हें लगा जैसे उनका कोई प्रियजन मर गया या बिछड़ गया हो. AI को लेकर आई कई फिल्मों में इसका जिक्र हुआ है. स्पाइक जोंज की दस साल पहले आई फिल्म 'Her' भी इन्हीं सवालों की खोज करती है. इस फिल्म में अभिनेता के पास गर्लफ्रेंड होती है लेकिन ब्रेक-अप के बाद सामंथा नाम की एक 'AI' उसे इमोशनल सपोर्ट देती है, जिसके साथ अभिनेता गहरे प्यार में फंस जाता है. वो कई बार उसके साथ आभासी रूप से यौन संबंध भी बनाता है. लेकिन AI के अचानक डिसकनेक्ट होने के बाद वो एकदम टूट जाता है.