scorecardresearch

ASUS ने 30990 रुपये में लॉन्च की गेमिंग लैपटॉप; फीचर्स जानिए

F570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है.

F570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है.

author-image
IANS
New Update
asus, asus VivoBook, asus VivoBook 15X505, asus gaming laptops, tech news in hindi

F570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है.

asus, asus VivoBook, asus VivoBook 15X505, asus gaming laptops, tech news in hindi F570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है.

ताईवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ASUS ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किया जो रेडियन वेगा ग्राफिक्स के साथ लेटेस्ट जेनेरेशन की एएमडी रेजेन मोबाइल प्रोसेसर्स द्वारा संचालित है. F570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है.

Advertisment

दोनों ही लैपटॉप में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ 8GB डीडीआर4 मेमोरी और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है.

एसुस इंडिया के आरओजी और पीसी प्रमुख अर्नाल्ड सू ने बताया, "हमने गेमिंग एफ570 और वीवोबुक 15 (X505) को खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजायन किया है. दोनों ही लैपटॉप्स में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है, जो सहज उत्पादकता, मल्टीटास्किंग, और मनोरंजन सुनिश्चित करती है."

गेमिंग लैपटॉप एफ570 की मोटाई 21.9 मिमी है और इसका वजन 1.9 किलोग्राम है, जो बैकलिट कीज फीचर्स से लैस है. वीवोबुक 15 (एक्स 505) में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले हैं, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81 फीसदी है. इसकी बैटरी लाइफ लिथियम-आयन सिलिंडर बैटरियों की तुलना में तीन गुणा अधिक है. दोनों ही लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिग सिस्टम पर आधारित है.