/financial-express-hindi/media/post_banners/4eZjjyE5AjRZotVsJ63k.jpg)
Asus ROG (Republic Of Gamers) Phone 3 launched: आसुस ने गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए ROG Phone 3 को लॉन्च कर दिया है. यह Octa-core Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला फोन है. आसुस ROG Phone 3 में Adreno 650 GPU दिया गया है. यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इस फोन को खास इन इयर गेमिंग हेडफोन के साथ लॉन्च किया गया है. ROG Phone 3 में क्लिप ऑन AeroActive Cooler 3 एक्सेसरी भी है, जो बिल्ट इन फैन के साथ है. यह सरफेस टेंपरेचर को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है.
फोन की भारत में कीमत 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए 49999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए 57999 रुपये रखी गई है. दोनों मॉडल्स के रिटेल पैकेज में एयरो केस शामिल है, वहीं टॉप एंड मॉडल के साथ AeroActive Cooler 3 एक्सेसरी भी मिल रही है. आसुस ROG Phone 3 की भारत में बिक्री फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
कैमरा सेटअप
आसुस ROG Phone 3 में 64MP+13MP+5MP मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और 24MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इंटेंस गेमिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए मोबाइल डेटा और वाईफाई की स्पीड को कंबाइन किया जा सकता है. इससे यूजर्स ज्यादा स्मूद गेमिंग का मजा ले सकते हैं. आसुस ROG Phone 3 के बैक पैनल का आधा हिस्सा ट्रांसपेरेंट है.
OnePlus Nord Vs Realme X3: कौन-सा स्मार्टफोन है बेहतर; जानें कीमत, फीचर्स और कैमरे की क्वालिटी
स्टोरेज और डिस्प्ले
यह गेमिंग फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. आसुस ROG Phone 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.59 इंच, 1080x2340 pixels, फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC, USB Type-C और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं. सेंसर्स में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, गियरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
6000mAh की पावरफुल बैटरी
इस गेमिंग फोन में 6X लार्ज हीट सिंक दिया गया है. गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट न हो इसलिए यह फोन खास GameCool 3 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है. फोन में 30W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है. इसके अलावा फोन में स्लो चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग दोनों ऑप्शन दिए गए हैं.