scorecardresearch

Asus Vivobook 14 Touch लैपटॉप भारत में लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर्स

Asus Vivobook 14 Touch लैपटॉप में फुल एचडी 14-इंच टच इनेबल्ड IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है.

Asus Vivobook 14 Touch लैपटॉप में फुल एचडी 14-इंच टच इनेबल्ड IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Asus Vivobook 14 Touch

Asus ने भारत में अपने नए लैपटॉप Vivobook 14 Touch को लॉन्च कर दिया है.

Asus Vivobook 14 Touch: Asus ने भारत में अपने नए लैपटॉप Vivobook 14 Touch को लॉन्च कर दिया है. Vivobook का लेटेस्ट लैपटॉप 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है. लैपटॉप में फुल एचडी 14-इंच टच इनेबल्ड IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है. इसके अलावा, लैपटॉप में 42 Wh की बैटरी दी गई है, जो 65W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यहां हमने Asus Vivobook 14 Touch लैपटॉप से जुड़ी तमाम जानकारी दी है.

Amazon Great Indian Festival sale 2022: वॉशिंग मशीन-TV पर 30% तक छूट, स्मार्टफोन पर 50% तक डिस्काउंट, बचा सकते हैं हजारों रुपये

Asus Vivobook 14 Touch: कीमत और उपलब्धता

Advertisment

Asus Vivobook 14 Touch (X1402) की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. यूजर्स को MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड भी मिलता है, जिसे हमने अब कई Asus प्रोडक्ट्स के साथ देखा है. इससे लैपटॉप को मुश्किल स्थितियों का सामना करने में मदद मिलती है. लैपटॉप में 42Wh की बैटरी और 65W क्विक चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी है.

Flipkart Big Billion Days Sale 2022 शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी, यहां चेक करें स्मार्टफोन से टीवी तक के तमाम बड़े ऑफर्स

Asus Vivobook 14 Touch: स्पेसिफिकेशन

  • Asus वीवोबुक 14 टच में 14 इंच का एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो टच इनेबल्ड है और इसमें 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ 82% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है.
  • लैपटॉप इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.4kg है और यह 19.9mm की मोटाई के साथ आता है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फुल साइज का बैकलिट कीबोर्ड और एक डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
  • यूजर्स को MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड भी मिलता है, जिसे हमने अब कई Asus प्रोडक्ट्स के साथ देखा है. इससे लैपटॉप को मुश्किल स्थितियों का सामना करने में मदद मिलती है. लैपटॉप में 42Wh की बैटरी और 65W क्विक चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी है.
  • i/o के लिए लैपटॉप में यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है.
Laptops Asus Technology News