scorecardresearch

ASUS ZenFone 10 से उठा पर्दा, मिलेगा मजबूत प्रोसेसर और शानदार कैमरा, चेक करें सभी डिटेल

ASUS ZenFone 10: ASUS ZenFone 10 को तीन स्टोरेज वैरिएंट - 8GB+128GB, 8GB+256GB और 16GB+512GB में लॉन्च किया गया है.

ASUS ZenFone 10: ASUS ZenFone 10 को तीन स्टोरेज वैरिएंट - 8GB+128GB, 8GB+256GB और 16GB+512GB में लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ASUS ZenFone 10 unveiled

SUS ZenFone 10: ताइवानी टेक दिग्गज ASUS ने ASUS ZenFone 10 से पर्दा उठा दिया है. (Twitter/@Ken_is_nerdy)

ASUS ZenFone 10: ताइवानी टेक दिग्गज ASUS ने ASUS ZenFone 10 से पर्दा उठा दिया है. इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 16GB तक रैम, 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइजर 2.0, नई एडाप्टिव इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) जैसी कई दिलचस्प खूबियां देखने को मिलती हैं.

ASUS ZenFone 10 की कीमत, उपलब्धता

ASUS ZenFone 10 को तीन स्टोरेज वैरिएंट - 8GB+128GB, 8GB+256GB और 16GB+512GB में लॉन्च किया गया है. इन स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः EUR 799 (लगभग 71,260 रुपये), EUR 849 (लगभग 75,714 रुपये) और (लगभग 82,851 रुपये) है. नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन स्टारी ब्लू, कॉमेट व्हाइट, एक्लिप्स रेड, ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक रंग विकल्पों में आता है. स्मार्टफोन फिलहाल यूरोपीय देशों में उपलब्ध है और जल्द ही अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा. ASUS ZenFone 10 भारत में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Advertisment

Also Read: हीरो मोटोकॉर्प के बाइक और स्कूटर 3 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने 1.5% दाम बढ़ाने का किया एलान

ASUS ZenFone 9 vs ASUS ZenFone 10

ASUS ZenFone 9 और हाल ही में जारी ASUS ZenFone 10 पहली नज़र में एक जैसे दिख सकते हैं, लेकिन ASUS ने अपने हालिया ZenFone मॉडल में एक्स्ट्रा फीचर एड किए हैं. ASUS ZenFone 9 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है. सेल्फी कैमरा वैसे शानदार बदलाव देखने को मिला है, जिसे 32MP में अपग्रेड किया गया है और इसमें एक नई वाइट पिक्सेल तकनीक शामिल है. पिछले साल के मॉडल के सेल्फी कैमरे का रिज़ॉल्यूशन 12MP था.

Asus Zenfone